CISCE Exam 2026 Date Sheet: टॉपर या टाइमपास फैसला आपका

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आखिरकार छात्रों को “अब कब होगी परीक्षा?” वाले सवाल से मुक्त कर दिया है।
ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी गई है — मतलब अब टाइमपास नहीं, टाइम-टेबल का वक्त आ गया है!

डेटशीट आप cisce.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

फरवरी से शुरू होंगी दोनों बोर्ड परीक्षाएं

इस बार ICSE 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से 30 मार्च 2026 तक चलेगी, जबकि ISC 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 6 अप्रैल 2026 तक चलेगी। इस बार परीक्षाएं थोड़ी पहले शुरू हो रही हैं — यानी “कम टेंशन, जल्दी रिजल्ट, और जल्दी समर वेकेशन!”

2.6 लाख 10वीं के और 1.5 लाख 12वीं के छात्र तैयार!

देशभर से करीब 4 लाख से ज्यादा छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। कई छात्र अब “रेड बुक्स” और “नोट्स” के साथ गंभीर मोड ऑन कर चुके हैं, जबकि कुछ अब भी Netflix vs Notes की जंग लड़ रहे हैं

ICSE 10वीं — 17 फरवरी से ‘पेंसिल युद्ध’ शुरू!

10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए ये वक़्त है “अब या कभी नहीं” का।
अंग्रेज़ी से लेकर भूगोल, साइंस से लेकर मैथ तक — हर पेपर में अब सिर्फ “Revision और Confidence” चलेगा।

परीक्षा अवधि: 17 फरवरी से 30 मार्च 2026 तक

ISC 12वीं — 12 फरवरी से ‘लास्ट लेवल’ का टेस्ट!

12वीं के छात्रों के लिए फरवरी का महीना सिर्फ वेलेंटाइन नहीं, Valedictory Season है।
फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस — अब सबका हिसाब होगा बोर्ड पर साफ़-साफ़!

परीक्षा अवधि: 12 फरवरी से 6 अप्रैल 2026 तक

ऐसे करें CISCE डेटशीट डाउनलोड — आसान चार स्टेप्स में

जाएं आधिकारिक वेबसाइट cisce.org
क्लिक करें “ICSE 10th Time Table 2026” या “ISC 12th Time Table 2026” पर
डेटशीट का PDF खुलेगा — उसे ध्यान से देखें
डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर स्टडी टेबल पर चिपका दें (पापा से पहले)

अब रणनीति बनाओ, स्टाइल से पढ़ो!

डेटशीट आ चुकी है, मतलब अब “भईया, टाइम तो बहुत है” वाला बहाना खत्म! अब स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को फाइनल टच दे सकते हैं — “Morning Motivation + Night Revision” फॉर्मूला के साथ।

स्टूडेंट्स बोले — अब डर नहीं, डेटशीट है हमारे साथ!

कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर डेटशीट शेयर करते हुए लिखा —

“Finally, tension का टाइम खत्म, अब सिर्फ preparation का टाइम शुरू!”
तो वहीं कुछ बोले — “अब तो टॉपर मोड एक्टिवेट करना ही पड़ेगा!”

Related posts

Leave a Comment