छांगुर बाबा की चमत्कारी “क्लास”! धर्म बदलवाकर खोल रहा था इस्लामी नेटवर्क!

अजमल शाह
अजमल शाह

धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा अब ATS की रिमांड में अपनी ‘चमत्कारी दुनिया’ का राज उगल रहा है। बाबा और उसकी खास सहयोगी नसरीन उर्फ नीतू पर आरोप है कि इन्होंने 1500 से ज्यादा हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाकर एक संगठित ‘इस्लामी दावा नेटवर्क’ खड़ा करने की साजिश रची।

सपा से निकाले गए तीन विधायक अब सदन से भी असम्बद्ध – कुर्सी लॉस

‘इलाज के नाम पर इमामत’: ब्रेनवॉश का फुल प्रोग्राम

बाबा का फॉर्मूला बड़ा आसान था — पहले चमत्कार दिखाओ, फिर इलाज का वादा करो, और आखिर में दिमाग का इलाज करते-करते धर्म बदलवा दो। टारगेट कौन था? वो महिलाएं जो पहले से मानसिक या सामाजिक रूप से कमजोर थीं — विधवा, त्यागी गई, निसंतान या परेशान।

‘मिशन नसरीन’: बाबा का राइट हैंड

नीतू रोहरा उर्फ नसरीन इस ‘दावती मिशन’ की को-ऑर्डिनेटर थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यही महिला महिलाओं को बाबा के दरबार तक लाती थी, फिर बाबा का ‘चमत्कारी इलाज’ शुरू होता था। अंत में इलाज नहीं, धर्म का पूरा सिस्टम बदल जाता था।

इंटरनेशनल लिंक या सिर्फ लोकल तमाशा?

ATS और खुफिया एजेंसियां बाबा के इंटरनेशनल कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ये सिर्फ एक बाबा का पागलपन नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क है जो भारत में ‘दावा’ यानी इस्लामिक प्रचार-प्रसार को नए ढंग से आगे बढ़ा रहा था।

7 दिन की रिमांड, 7 साल की साजिश का पर्दाफाश?

ATS को कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मिल चुकी है, और अब पूछताछ में बाबा लगातार नए खुलासे कर रहा है। बाबा और नसरीन का मोबाइल डेटा, फंडिंग सोर्स और संपर्क सूत्र खंगाले जा रहे हैं। आने वाले दिन इस मामले में कई और सनसनीखेज खुलासे ला सकते हैं।

प्रेमी संग पति की फिल्मी स्टाइल में हत्या, एक्सीडेंट की साजिश रची थी पत्नी ने!

Related posts

Leave a Comment