
चंडीगढ़ में आज माहौल गर्म था—मौसम नहीं, राजनीतिक प्रोटेस्ट! AAP सरकार के अधूरे ₹1000 महीना वाली महिला स्कीम को लेकर BJP महिला मोर्चा के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के घर घेराव मिशन पर निकले थे। लेकिन पुलिस ने ऐसा रास्ता रोका कि लोग बोले— “ये प्रोटेस्ट है या KBC की ‘Ghar Baitho’ लाइफलाइन?”
Jayinder Kaur समेत कई महिलाएँ हिरासत में
पंजाब BJP Mahila Morcha की अध्यक्ष जयइंदर कौर की अगुवाई में जुलूस निकला था, लेकिन पुलिस ने 200 मीटर पहले ही ‘Game Over’ बोल दिया। बैरिकेड टूटे, नारे लगे, और फिर वही हुआ जो हर प्रोटेस्ट की ‘Default Ending’ है— हिरासत में स्वागत!
कुछ महिलाएँ तो बैरिकेड पर ऐसे चढ़ीं जैसे “Khatron Ke Khiladi – Protest Edition” का ऑडिशन चल रहा हो।
BJP का आरोप – “वादे अधूरे, महिलाएं मजबूर”
महिला मोर्चा का आरोप सरल था AAP ने कहा था हर महिला को ₹1000 महीना, लेकिन मिला— “Wait till 2026 Budget!” जयइंदर कौर ने तंज़ कसते हुए कहा- “वादे का Interest तो बढ़ गया होगा, Payment कब आएगी?”
पुलिस बस घिर गई—Protesters बोले: ‘Ride Cancelled?’
पुलिस ने जब गिरफ्तार महिलाओं को लेकर जाने की कोशिश की, तो बाकी प्रदर्शनकारियों ने बस को लिया घेर—जैसे Uber ड्राइवर से 5-स्टार रेटिंग छीननी हो। काफी समझाने-बुझाने के बाद बस निकल पाई।

AAP का पलटवार – “पहले अपना Report Card देखिए!”
AAP प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने BJP पर करारा पलटवार किया- “2017 में कैप्टन साहब ने नौकरी, कर्ज माफी, नशा मुक्त पंजाब—कितना पूरा हुआ?”
मतलब साफ— “हमसे सवाल? पहले अपने घर की कॉपी देखो!”
Chief Justices का International Summit: Yogi ने किया उद्घाटन
