अमृतसर में बम धमाका, संदिग्ध आतंकी की मौके पर मौत

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका एक ऐसे शख्स के हाथ में हुआ, जो वहां बम रखने आया था। धमाका इतना तेज़ था कि उस व्यक्ति के दोनों हाथ कलाइयों से ऊपर तक उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मिस इंग्लैंड का सनसनीखेज आरोप: “मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया गया”

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी, वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बम रखने आया शख्स विस्फोटक को प्लांट करने के दौरान ही उसका शिकार हो गया।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच

बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने पुष्टि की है कि मृतक व्यक्ति आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा,”यह शख्स किसी आतंकी संगठन का सदस्य था और यहां विस्फोटक सामग्री को प्लांट करने आया था। प्रारंभिक जांच में बब्बर खालसा से जुड़ाव की संभावना जताई जा रही है।”

पुलिस का यह भी कहना है कि आतंकी घटनाओं के पुराने पैटर्न से यह मेल खाता है, जिसमें विस्फोटक पहले से किसी स्थान पर रखे जाते थे और दूसरे व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाए जाते थे।

पंजाब में बढ़ते विस्फोट – चिंता की बात

पंजाब में पिछले कुछ महीनों से ग्रेनेड और बम हमलों में इजाफा देखने को मिला है:

  • नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच 10 से अधिक धमाके हो चुके हैं।

  • अप्रैल 2024: जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंका गया था।

  • विभिन्न जिलों में छोटे-मोटे विस्फोटों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता

इस घटना के बाद NIA और पंजाब पुलिस की एंटी-टेरर यूनिट को भी सतर्क कर दिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि किसी और संदिग्ध को पकड़ा जा सके और किसी बड़ी आतंकी साजिश को रोका जा सके।

अमृतसर में हुए इस ताज़ा बम धमाके ने एक बार फिर से पंजाब में आतंकी गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और स्थानीय लोगों की जागरूकता ही इस प्रकार की घटनाओं को समय रहते रोक सकती है।

जब कोई बोले ‘तुम लड़की हो, तुमसे न होगा’ — जवाब में हिला दो सोच की नींव!

Related posts