BJP President Election 2026: 30 राज्यों से बने 5708 मतदाता, आडवाणी-जोशी बाहर

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए संगठन ने इलेक्टोरल रोल को अंतिम रूप दे दिया है। इस सूची में कुल 5708 मतदाता शामिल किए गए हैं, जिन्हें देश के 30 राज्यों से चुना गया है। इन राज्यों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।

National Council + State Council का कॉम्बिनेशन

मतदाता सूची में राष्ट्रीय परिषद (National Council) और राज्य परिषद (State Council) के वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि पार्टी की Parliamentary Party से जुड़े 35 प्रमुख नेता भी नेशनल काउंसिल का हिस्सा बनाए गए हैं।

Power Corridor: मोदी-शाह से नड्डा तक

इस हाई-प्रोफाइल सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
यानी, BJP का टॉप पावर सर्कल इस चुनाव में सीधे तौर पर मौजूद रहेगा।

आडवाणी-जोशी का नाम नहीं, सियासी संदेश साफ

मतदाता सूची में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि पार्टी के मार्गदर्शक रहे लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम इसमें शामिल नहीं हैं।
सियासी हलकों में इसे BJP की नई पीढ़ी और नए नेतृत्व मॉडल की ओर बढ़ता कदम माना जा रहा है।

अभी बाकी हैं कुछ राज्य

दिल्ली, हरियाणा, त्रिपुरा और कर्नाटक जैसे राज्यों में अभी संगठन चुनाव पूरे नहीं हुए हैं। इन राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी नेतृत्व में और बदलाव संभव माने जा रहे हैं।

BJP की इस वोटर लिस्ट को देखकर एक बात साफ है— यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि “Leadership Selection with Full Control Mode ON” है।

गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई, योगी ने दी जनता को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Related posts

Leave a Comment