
बीजेपी की रणनीति अब विपक्ष के अंदर सॉफ्ट कॉर्नर तलाशने की दिशा में बढ़ गई है। कांग्रेस के शशि थरूर के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की तारीफों के पुल बांधने लगी है। दरअसल, खुर्शीद ने हाल ही में कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू-कश्मीर के अलगाववाद पर लगाम लगी है। इस बयान को लेकर बीजेपी नेता खासे उत्साहित दिख रहे हैं।
इजरायली एयर स्ट्राइक: हिजबुल्लाह के रॉकेट वाले कप्तान को ‘नॉक आउट’!
सलमान खुर्शीद का ‘हॉट’ बयान
इंडोनेशिया में एक चर्चा के दौरान खुर्शीद ने साफ कहा कि अनुच्छेद 370 की मौजूदगी से लगता था जैसे कश्मीर अलग ही देश हो। अब जब ये खत्म हो गया है, तो कश्मीर में आमूलचूल बदलाव आए हैं। यह बयान बीजेपी के लिए गुदगुदाने वाला तो था ही, विपक्ष के लिए भी एक संदेश।
सदानंद गौड़ा का ‘चुटीला’ समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने खुर्शीद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीर की स्थिति को सही और स्पष्ट रूप में समझाया है। साथ ही, उन्होंने विपक्ष के उन नेताओं की भी तारीफ की जो राष्ट्रहित में सरकार का समर्थन करते हैं। गौड़ा ने खासतौर पर विपक्ष के उन नेताओं से अपील की कि आतंकवाद खत्म करने में बीजेपी का साथ दें।

राहुल गांधी पर ‘1000 साल का बैन’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सदानंद गौड़ा ने राहुल गांधी को लेकर मजेदार तंज कसा, कहा अगले 1000 साल तक राहुल पीएम नहीं बनेंगे। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विपक्ष के बीच हल्की-फुल्की खिंचाई का मौका बन गया।
बीजेपी की नई रणनीति:
विपक्ष में दरार डालकर और कुछ नेताओं को सॉफ्ट कॉर्नर देकर अपनी पकड़ मजबूत करना। ऐसा लगता है कि बीजेपी अब विपक्ष के अंदर से ही ‘दोस्त’ तलाश रही है, जो उनके एजेंडे को सपोर्ट कर सके।
कार में मास्क उतारना बंद करो, वरना कोरोना बोलेगा—मैं भी सवारी चाहता हूं
