बिहार एग्जिट पोल 2025: “फिर फेल होंगे या इस बार पास?”

सुरेन्द्र दुबे ,राजनैतिक विश्लेषक
सुरेन्द्र दुबे ,राजनैतिक विश्लेषक

बिहार विधानसभा चुनाव के 8 एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। रिपोर्ट्स कह रही हैं—”125 पार!”
लेकिन… रुकिए जनाब! बिहार का इतिहास कुछ और ही कहानी सुनाता है। यहां एग्जिट पोल का रिकॉर्ड ऐसा है जैसे बोर्ड एग्जाम में वो दोस्त, जो हर बार “पास तो होगा” कहकर फेल हो जाता है!

2015 में पोल बोले कुछ, जनता ने किया कुछ

2015 में लगभग हर एग्जिट पोल ने कहा था—“भाजपा गठबंधन आ रहा है।”
नतीजा? लालू यादव और नीतीश कुमार का महागठबंधन आया और ऐसा आया कि एनडीए के दांतों तले उंगलियां दब गईं।
इतिहास लिखा गया — और एग्जिट पोल का भरोसा टूटा!

2020 में हवा महागठबंधन के पक्ष में, लेकिन…

2020 के चुनावों में एग्जिट पोल ने कहा – “तेजस्वी का टाइम है!” पर असली रिजल्ट में एनडीए ने 125 सीटें जीतकर फिर से सत्ता संभाली। एग्जिट पोल फिर बोले — “भाई गलती हो गई, दोबारा कोशिश करेंगे!”

छत्तीसगढ़ और हरियाणा: जहाँ पोल हुए ट्रोल

छत्तीसगढ़ 2023: एग्जिट पोल बोले कांग्रेस बहुमत में। रिजल्ट आया – बीजेपी ने 50+ सीटें निकाल लीं!

हरियाणा 2024: पोल बोले बीजेपी जाएगी आउट। लेकिन नतीजे में बीजेपी ने सरकार बनाकर सबको चौंका दिया।

अब सवाल ये कि… इस बार क्या होगा?

क्या इस बार भी बिहार की जनता एग्जिट पोल को ‘एग्जिट डोर’ दिखा देगी? या फिर एनडीए वाकई कर लेगा “कमबैक विद बंपर वोटबैक”?
जो भी हो — बिहार की राजनीति में एग्जिट पोल का रिकॉर्ड इतना फनी है कि अब लोग कहते हैं:

“एग्जिट पोल मत देखो भाई, बस रिजल्ट डे का पॉपकॉर्न रेडी रखो!”

बिहार के एग्जिट पोल हर बार एक नया ड्रामा, एक नया ट्वीस्ट और एक नया मीम गिफ्ट करते हैं। तो इस बार भी तैयार रहिए — रिजल्ट डे पर हंसी, हैरानी और हेडलाइन सब कुछ मिलेगा! वैसे पोल तो हमने भी किया है भैया!

कोर्ट के बाहर Suicide Blast, 12 की मौत — ख्वाजा आसिफ बोले “Wake-up Call” 

Related posts

Leave a Comment