NDA की प्रचंड जीत पर PM Modi बोले—‘बिहार ने गर्दा उड़ा दिया!’

शकील सैफी
शकील सैफी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे ‘नेक्स्ट लेवल’ रहे! एग्जिट पोल और हवा-हवाई चर्चाओं को धता बताते हुए नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने सचमुच में ‘गर्द़ा’ उड़ा दिया है। 2010 के बाद यह NDA का सबसे बड़ा जनादेश है, जहां गठबंधन ने लगभग 200 विधानसभा सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की है। भाईसाहब! यह कोई मामूली जीत नहीं, यह तो ‘डबल सेंचुरी’ है!

पीएम मोदी का ‘जय छठी मैया’ मोमेंट और MY फॉर्मूला

इस ऐतिहासिक जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत एक जबरदस्त भावनात्मक पंच के साथ की – “जय छठी मैया!” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने अटूट विश्वास दिखाया है और ‘गर्द़ा उड़ा दिया’ है।

पीएम ने ‘तुष्टिकरण वाले’ MY (M-Muslim, Y-Yadav) फॉर्मूले पर करारा सटायर करते हुए NDA का ‘सकारात्मक MY फॉर्मूला’ सामने रखा। बोले, “लोहा लोहे को काटता है!” – और हमारा फॉर्मूला है M (महिला) और Y (यूथ)! मतलब, पुरानी पॉलिटिक्स को ‘महिला और युवा शक्ति’ के दम पर धो डाला गया है। उन्होंने नीतीश कुमार, चिराग पासवान और पूरी NDA टीम को शानदार नेतृत्व और मेहनत के लिए बधाई दी।

‘जंगलराज’ पर सीधा हमला: RJD-कांग्रेस को मिर्ची!

पीएम मोदी ने अपनी पूरी स्पीच में ‘जंगलराज’ पर अटैक करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि जब वह बिहार में ‘गुंडाराज’ की बात करते थे, तो RJD तो शांत रहती थी, लेकिन कांग्रेस को यह बात बहुत चुभती थी। बिहार की जनता ने ‘विकसित और समृद्ध बिहार’ के लिए वोट किया है, मतलब, ‘जंगलराज’ को झेलने के बाद अब लोग सिर्फ विकास की ‘ब्रेथ ऑफ फ्रेश एयर’ चाहते हैं।

उन्होंने 25 साल के ‘स्वर्णिम यात्रा’ की बात की और इस जीत को उन माताओं, बहनों और नौजवानों की जीत बताया, जिन्होंने RJD-कांग्रेस के शासनकाल में आतंक और ‘जंगलराज’ को झेला था। आतंक के वो दिन अब इतिहास बन चुके हैं।

छठ पूजा: परंपरा पर पॉलिटिक्स और चुनाव आयोग का अभिनंदन

पीएम ने छठ पूजा को ‘ड्रामा’ कहने वालों पर भी जमकर तंज कसा और पूछा कि जो हमारी परंपरा का सम्मान नहीं कर सकते, वो बिहार का क्या सम्मान करेंगे? उन्होंने यह भी कहा कि सरकार छठ पूजा को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल कराने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) और सुरक्षा बलों का जोरदार अभिनंदन किया। उन्होंने याद दिलाया कि एक वक्त था जब नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी, मतदान पेटियां लूटी जाती थीं। लेकिन इस बार, बिहार में बिना डर के, उत्सव की तरह रिकॉर्ड मतदान हुआ, और कहीं भी दोबारा मतदान (Repoll) कराने की जरूरत नहीं पड़ी! यह लोकतंत्र की शानदार जीत है जिसपर पूरे देश को गर्व है।

Related posts

Leave a Comment