
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA आराम से बहुमत पार कर चुका है, लेकिन असली सस्पेंस यह है कि गठबंधन का “बड़ा भाई” कौन?
सुबह 10:30 बजे तक के आंकड़ों में तस्वीर साफ है — BJP 78–84 सीटों के बीच, JDU भी 78–84 सीटों पर खेल रही है। मतलब घर में ही IPL फाइनल चल रहा है — दोनों ही Purple Cap लेने को बेताब!
RJD फिलहाल 58 पर अटकी हुई है… यानी Tejashwi के लिए यह सुबह कुछ ज्यादा ही “साइलेंट” रही।
BJP-JDU: किसका दबदबा?
2025 के चुनाव में दोनों पार्टियों ने बराबर–बराबर यानी 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। BJP ने पिछले चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपने सहयोगियों के लिए सीट छोड़ी थीं। दूसरी तरफ JDU 2020 में सिर्फ 43 सीटों पर जीती थी — चिराग मॉडल की वजह से उसकी नाव थोड़ी हिली थी। लेकिन इस बार?
JDU की वापसी इतनी तेज है कि लोग पूछ रहे — “ये JDU है या नया Topper Version 2.0?”
NDA ने क्लियर कर दिया: CM तो नीतीश ही!
रुझानों में NDA बहुमत के पार पहुंचते ही पुराना सवाल लौटा — क्या नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे?
जवाब: NDA की तरफ से तो बिल्कुल हाँ!
हल्की-फुल्की अंदरूनी खुसफुसाहट के बावजूद सीटों का स्कोर देखकर कहा जा सकता है —
नीतीश कुमार का “CM चैप्टर” अभी बंद नहीं होने वाला।
नीतीश कुमार फिर से शपथ लेते हैं तो ये Bihar की राजनीति का रियल Guinness World Record Moment होगा।

विपक्ष की हालत — RJD अकेला नहीं, कांग्रेस और भी अकेली!
इस चुनाव में महागठबंधन की नाव सबसे ज्यादा कांग्रेस ने डुबोई। जहाँ 2020 में उसने 19 सीटें जीती थीं, इस बार सिर्फ 7 पर लड़खड़ा रही है।
RJD भी 74 से फिसलकर अब 50 के आसपास मंडरा रही है। मतलब यादव वोट + MY Equation + तेजस्वी की रैलियाँ… सब मिलकर भी हवा का रुख नहीं बदल पाए।
क्यों आई NDA की सुनामी?
- सवर्ण वोट में BJP का दबदबा
- EBC वोट में JDU की पकड़
- काडर वोट का एकदम परफेक्ट ट्रांसफर (जैसे वाट्सएप पेमेंट भेजा हो!)
- विपक्ष का मिसमैनेजमेंट
- कांग्रेस की एंट्री, RJD के लिए Exit Gate!
NDA बहुमत के साथ लौटी है, बिहार की सत्ता फिर नीतीश कुमार के पास जाती दिख रही है। लेकिन… सबसे बड़ी जंग सीटों की नहीं, “बड़े भाई” की है। BJP या JDU — कौन आगे, कौन पीछे… इस पर बिहार में आज पूरा दिन “पोलिटिकल कॉमेडी शो Live” चलेगा।
