10वीं बार CM नीतीश! पीएम–योगी समेत दिग्गजों की भारी भीड़

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

विधानसभा चुनाव 2025 के बाद बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान आज एक बार फिर राजनीतिक पावर शो का गवाह बना, जहां नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
एनडीए की रिकॉर्ड जीत के बाद यह समारोह वैसे ही था जैसे किसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म का ग्रैंड प्रीमियर—बस लाल कार्पेट की जगह सुरक्षा की तीन परतें थीं।

PM Modi, Yogi और कई राज्यों के CM—VIP लाइन-अप किसी अवॉर्ड शो से कम नहीं

गांधी मैदान में ऐसे दिग्गज दिखे जैसे आज बिहार नहीं, इंडिया की यूनाइटेड नेशंस मीटिंग हो रही हो।
शामिल होने वाले बड़े चेहरे:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • अमित शाह
  • राजनाथ सिंह
  • JP नड्डा
  • चिराग पासवान
  • जीतन राम मांझी
  • उपेंद्र कुशवाहा

और राज्यों की बात करें तो पूरा आधा भारत पहुंचा था— योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, भूपेंद्र पटेल, देवेंद्र फडणवीस, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, नायब सिंह सैनी और कई अन्य। पटना ऐसा लग रहा था जैसे इंडिया का सबसे बड़ा पावर कॉन्फ्रेंस चल रहा हो।

NDA का दमदार प्रदर्शन—202 सीटों पर क्लीन स्विंग

बिहार की 243 सीटों में से एनडीए ने फिट-टू-फिनिश खेल दिखाया—

  • BJP — 89
  • JDU — 85
  • LJP (RV) — 19
  • HAM — 5
  • RLM — 4

राजनीति में जोड़ी बदलने की कला में माहिर नीतीश कुमार ने इस बार भी ऐसा तीर मारा कि फुल बहुमत की सरकार बन गई।

शपथ से पहले ‘पोस्टर पॉलिटिक्स’—JDU का नया नारा ‘निरंतर नीतीश’

JDU ने शपथ से पहले पोस्टर जारी किया— “निरंतर नीतीश…” लगता है पार्टी ने बता दिया—CM चाहे 10 बार बनें या 20 बार… “Continue” बटन नहीं रुकने वाला।

दो डिप्टी CM और 6 नए BJP मंत्री—नई टीम, नई एनर्जी

बीजेपी ने आज 2 डिप्टी CM और 6 नए चेहरों को शपथ दिलाई।
लिस्ट में शामिल—

  • मंगल पाण्डेय
  • नितिन नवीन
  • रामकृपाल यादव
  • रमा निषाद
  • श्रेयसी सिंह
  • संजय सरावागी

सीधे शब्दों में कहें तो— “नई कैबिनेट, नया बैलेंस, और नया राजनीतिक मैथ्स।”

चिराग पासवान का भावुक पल—‘आज पापा होते तो बहुत खुश होते’

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा दिन है और उनके पिता रामविलास पासवान आज बहुत खुश होते।
उन्होंने दावा किया—
“हम बिहार को developed state बनाएंगे—fast mode में, priority में बिहार और बिहारी।”

VIP Movement से पटना हाइजम्प—CM योगी ढाई घंटे के lightning visit पर

सीएम योगी आदित्यनाथ 31 चुनावी रैलियों के बाद फिर पटना पहुंचे। इस बार भाषण देने नहीं—शपथ ग्रहण देखने।

10वीं बार मुख्यमंत्री बनना सिर्फ एक राजनीतिक घटना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीतिक इतिहास में एक अनोखा अध्याय है—
जहाँ गठबंधन बदलते हैं, समीकरण बदलते हैं, लेकिन CM की कुर्सी का पता—“नीतीश कुमार, 10th Term”—अभी भी same-to-same।

बिहार में फिर ‘कुर्सी कुमार’ की वापसी—20 नवंबर को शपथ

Related posts