BB19 Finale: विनर फरहाना भट्ट पर अटका सरप्राइज

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 आज फिनाले की कगार पर खड़ा है और पब्लिक की धड़कनें 4x Speed पर चल रही हैं। लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर ऐसा धमाका हुआ जिसने माहौल और गर्म कर दिया— विनर की फोटो लीक हो गई!

जी हां, सोशल मीडिया पर एक पिक्चर वायरल हो रही है जिसमें ट्रॉफी किसी और के हाथ में दिख रही है…
और वो नाम है — फरहाना भट्ट!

क्या सच में फरहाना बनीं Winner? वायरल फोटो ने मचाई हलचल

‘The Wheelchair Man’ नाम के एक यूज़र ने अपने अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की, जिसमें फरहाना भट्ट को बिग बॉस 19 की ट्रॉफी हाथ में लिए दिखाया गया है। साथ में सलमान खान भी खड़े दिखाई दे रहे हैं।

पोस्ट के साथ कैप्शन:

“TROPHY AWAITS FARRHANA”
“Tap to Check 💗”

बस फिर क्या था— सोशल मीडिया पर फैन वार, थ्योरीज़, और Finale Predictions का ज्वालामुखी फट पड़ा।

कुछ लोग बोले —  “बस आज का शो फॉर्मेलिटी है, Winner तो पता चल गया!”
तो कुछ अब भी कह रहे हैं —  “भाई! AI फोटो भी तो हो सकती है, इतनी जल्दी भरोसा नहीं!”

यानी सच क्या है, ये सिर्फ फिनाले ही बताएगा

अमाल मलिक OUT! अब Top 4 Contestants की लड़ाई

फिनाले शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा एविक्शन हुआ — अमाल मलिक बाहर। सबसे कम वोट मिलने के चलते अमाल मलिक ने शो से विदाई ली। अब आधिकारिक Top 4 ये हैं:

गौरव खन्ना
तान्या मित्तल
प्रणीत मोरे
फरहाना भट्ट

अब सवाल एक ही है— ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी? और वायरल फोटो सच है या सिर्फ इंटरनेट का झांसा?

वायरल फोटो पर इंटरनेट का Reaction – “Leak या Strategy?”

  • कुछ फैंस कह रहे हैं— शो की हाइप बढ़ाने का गेम है।
  • कुछ का कहना— “Winner वही जिसे पब्लिक वोट दे… न कि लीक!”
  • जबकि फरहाना के सपोर्टर्स ट्विटर पर #HISTORICWINNERFARHANNA ट्रेंड करवा रहे हैं।

फिनाले शुरू होने में अब बस थोड़ी देर बची है। इंतजार का फल आज ट्रॉफी वाला ही मिलेगा।

IndiGo Crisis : महंगी टिकट एयरलाइंस नहीं बेच पाएंगी- रेट हुए फिक्स

Related posts

Leave a Comment