फराह ने सलमान की चहेती कुनिका की निकाली बरात! दिलजलों को सुकून

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के Weekend Ka Vaar में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। सलमान खान की जगह जबरदस्त एंटरटेनर Farah Khan ने होस्टिंग की कमान संभाली और भाईजान वाला प्यार कम, और मास्टरजी वाला डांट ज़्यादा देखने को मिला!

नेहल चुडासमा पर ‘वुमन कार्ड’ का वार

फराह खान ने नेहल को दिया खास कार्ड – “WOMAN CARD”! और बोला – “जहां स्टैंड लेना था, वहां आप एंजॉय कर रही थीं।”
नेहल को अमाल पर आरोप लगाने के लिए भी खूब सुनाया गया। सब कुछ स्क्रिप्टेड नहीं होता, नेहल!

बसीर अली को मिला Spicy Reality Check

बसीर अली की गाड़ी भी सीधे फराह की डांट-लेन पर पहुंची। फराह बोलीं – “बिग बॉस की टीम आपसे माफ़ी मांगती है, क्यूंकि बाकी सब तो आपकी नजर में शिट कंटेस्टेंट हैं!”
सच बोलना है या घमंड दिखाना है, बसीर?

कुनिका सदानंद को झाड़ पड़ी खीरे पर!

किसी की प्लेट से खाना छीनना? Seriously Kunika?
फराह ने जमकर क्लास लगाई और साथ ही तान्या की परवरिश पर सवाल उठाने के लिए भी खरी-खोटी सुनाई – “खीरा छीलना दिखा, पर उसकी चुप्पी नहीं दिखी?” माइक्रोस्कोप तो है तुम्हारे पास?

अमाल मलिक – सॉरी बोलने की भी सजा मिलती है!

फराह बोलीं – “तू बार-बार सॉरी क्यों बोल रहा था, जब तेरी गलती ही नहीं थी?”
BB House में माफी भी सोच-समझकर मांगनी पड़ती है भाई!

Jolly LLB 3 की कास्ट – कोर्टरूम में हंसी का धमाका!

Arshad Warsi, Akshay Kumar और Saurabh Shukla की एंट्री से वीकेंड बना एकदम ‘जॉली’!
हाउस में कोर्ट-रूम ड्रामा, हंसी, मस्ती और थोड़ा सा ताना – सब एक साथ!

गिरी vs मित्तल – दोस्ती में दरार

प्रोमो में दिखा – नीलम से पूछा गया “क्या तान्या आपको धोखा दे सकती है?”
और जवाब आया – “हां!”
मतलब गेम से पहले भरोसा टूट रहा है? Wow BB19, you never disappoint!

फराह खान ने जो क्लास लगाई, वो भाईजान भी कभी-कभी छोड़ देते हैं। एक बात तो पक्की है – ये वीकेंड दर्शकों को सुकून दे गया, कंटेस्टेंट्स को झटका!

हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे मोदी, बोले- “नई सुबह दस्तक दे रही है!”

Related posts

Leave a Comment