Bigg Boss 19 में ड्रामा ओवरफ्लो! पूल धक्का, बहस और लीडरशिप की क्लास

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

Bigg Boss 19 के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर फिर से हंगामा मचा दिया है। जहां एक तरफ मृदुल तिवारी को घरवालों ने “सप्राइज” के नाम पर स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया, वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।

“Bigg Boss में अब पूल भी नहीं सुरक्षित रहा!”

पानी में धक्का: पूल पार्टी या प्लान्ड मस्ती?

प्रोमो में दिखा कि अमाल मलिक, शहबाज बदेशा और मालती चाहर मिलकर मृदुल तिवारी को बार-बार पानी में धक्का देते हैं।
वहीं अशनूर कौर को हंसते-हंसते लोटपोट होते देखा गया। “BB19 में अब टास्क नहीं, वॉटर स्पोर्ट्स चल रहे हैं!” 

इस सीन से साफ है — घर में दोस्ती, मस्ती और ड्रामा सब एक ही थाली में परोसा जा रहा है।

गौरव-अशनूर का लीडरशिप लेक्चर

वहीं दूसरी तरफ, गौरव खन्ना और अशनूर कौर ने दिखाया कि घर में सिर्फ टास्क नहीं, “थिंकिंग बैटल” भी चल रही है। गौरव बोले —

“असली लीडर वो होता है जिसकी आंखों से ही टीम समझ जाए कि क्या करना है। जो चिल्लाए, वो पावरलेस है।”

अशनूर भी इस पर हामी भरती दिखीं।

“Bigg Boss में पहली बार लीडरशिप वर्कशॉप चल रही है, फीस क्या है?”

फरहाना vs मालती: ‘ओए’ से शुरू हुआ विवाद 

एक और प्रोमो में मालती चाहर ने घरवालों से पूछा — “क्या आप चाहते हैं कि फरहाना घर में रहें?”

इसपर अमाल मलिक ने कहा — “क्या कर सकते हैं।” यह सुनकर मालती बोलीं — “तो फिर फरहाना से बात करना बंद कर दो।”

इसके बाद मालती ने फरहाना को “ओए” कहकर बुलाया, जिससे फरहाना भड़क उठीं और दोनों के बीच जोरदार बहस छिड़ गई।

Bigg Boss 19 का यह एपिसोड साबित करता है कि जहां लीडरशिप, मस्ती, और लड़ाई साथ हों, वहां ड्रामा अपने चरम पर ही होगा!
अब देखना यह है कि इस पूल-पॉलिटिक्स में कौन तैरता है और कौन बह जाता है!

इंडिया के खिलाफ पाक टीम रीसेट! 15 में 12 नए चेहरे, तीन पुराने बचे

Related posts

Leave a Comment