Bigg Boss 19 में Nomination Ka Dhamaka! कौन जाएगा घर से बाहर?

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते फिर से ड्रामा, इमोशन और स्ट्रैटेजी का बम फूटा है! प्रणित मोरे के एविक्शन के बाद घरवालों को लगा था कि माहौल थोड़ा शांत रहेगा, लेकिन Bigg Boss को भला सन्नाटा कब पसंद आया है?

इस बार का नॉमिनेशन टास्क बिल्कुल अलग अंदाज़ में हुआ — तीन-तीन के ग्रुप में घरवाले कन्फेशन रूम में गए और अपने पसंद-नापसंद वालों की लिस्ट पेश की. नतीजा? पूरे घर में गुटबाज़ी और बैकबाइटिंग का महा संग्राम!

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

इस हफ्ते जो नाम नॉमिनेशन में आए हैं, वो हैं — फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर।

अब देखना ये है कि इन पांचों में से किसका सफर यहीं खत्म होता है, और कौन अगले हफ्ते सलमान खान के “वीकेंड का वार” में उनकी क्लास से बचेगा!

ड्रामा और सस्पेंस का तड़का

घर के अंदर माहौल इतना गरम है कि एसी भी ठंडा पड़ गया है! फरहाना और नीलम की तकरार, अभिषेक की चालें, और अशनूर की इमोशनल स्ट्रैटेजी — सब मिलकर Bigg Boss House को “इमोशन एक्सप्रेस” बना रहे हैं.

सलमान खान भी इस वीकेंड खुलकर क्लास लगाने वाले हैं — और जैसा ट्रेंड दिख रहा है, कुछ आंसू और कुछ ताली दोनों गिरने वाले हैं!

Bigg Boss के घर में नॉमिनेशन ऐसा इवेंट बन चुका है जैसे भारत में चुनाव के नतीजे — हर कोई प्रेडिक्शन लगाता है, और फिर “दावा गलत, ड्रामा सही” निकलता है!

“UPSC वाले ध्यान दें! अक्टूबर केे टॉप करंट अफेयर्स और MCQs

Related posts

Leave a Comment