
जिस दिन का ऑडियंस महीनों से इंतजार कर रही थी — वो ग्रैंड फिनाले की रात आखिरकार आ गई है। घर में ड्रामा, झगड़े, इमोशन और वाइल्ड कार्ड्स की बरसात देख चुके दर्शकों की अब सिर्फ एक इच्छा है…कौन उठाएगा Bigg Boss 19 की ट्रॉफी?
लेकिन इस बीच घर से आई एक बड़ी खबर ने माहौल को और मसालेदार बना दिया है।
पहला एविक्शन — और घर से निकल गए अमाल मलिक!
फिनाले एपिसोड की शूटिंग दोपहर से ही चल रही थी और तभी धमाका हुआ —
अमाल मलिक को सबसे कम वोट मिले और वे फिनाले रेस से OUT!
सलमान खान ने अनाउंसमेंट किया और घर का माहौल अचानक “Ye kya ho gaya bro?” मोड में चला गया।
अमाल मलिक को लेकर तो कई कंटेस्टेंट्स ने वोट अपील भी की थी — जीशान कादरी, बसीर अली और कुनिका सदानंद तक मैदान में कूद गए थे…लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया।
एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर का बाहर होना दर्शकों के लिए भी बड़ा झटका है।

अब Bigg Boss 19 के Official Top 4 ये रहे:
फरहाना भट्ट
गौरव खन्ना
तान्या मित्तल
प्रणीत मोरे
ये चारों अब बिग बॉस हाउस के अंतिम रण में उतर चुके हैं। ट्रॉफी किसकी होगी? कौन उड़ाएगा 50 लाख का प्राइस?
अब शो का मज़ा अपने चरम पर पहुंच चुका है।
अगला एविक्शन कौन होगा? Suspense On Fire
अगला आउट कौन होगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर theories का मेले जैसा माहौल है। हालांकि अमाल मलिक के एविक्शन की अधिकृत पुष्टि नहीं, पर कई बिग बॉस fan-pages यही दावा कर रहे हैं कि वे बाहर हो चुके हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा — जनता की अंतिम पसंद कौन बनेगा?
“CEO की ‘Sorry’ से आग और भड़की! IndiGo पर लोगों का फूटा गुस्सा”
