Chicken के लिए बवाल! नेहल की आंखों से निकला ‘सुपरहिट ड्रामा’

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

Bigg Boss 19 का आगाज़ जितना ग्रैंड था, उतना ही ग्रेवी में डूबा हुआ ड्रामा भी साथ आया है। जहां एक ओर घर में रिश्तों का चूल्हा जल रहा है, वहीं दूसरी ओर चिकन को लेकर ऐसा बवाल मचा कि नेहल चुडासमा ने थाली छोड़ आंसुओं की धार बहा दी।

चिकन था या Crown? क्यों मचा इतना हंगामा?

हर सीज़न में खाने को लेकर बवाल देख चुके हैं लेकिन इस बार बात दिल से लग गई है। नेहल ने जब अभिषेक बजाज से पूछा, “तुमने खाना खा लिया?” तो जवाब आया, “हाँ!”
बस फिर क्या था — चिकन की हड्डियों से बड़ी लड़ाई छिड़ गई।

नेहल: “चिकन खत्म हो गया? अब मैं खाना नहीं बनाऊंगी!”
बाकी घरवाले: “तो कौन बनाएगा, KFC?”

इस बहस में गौरव खन्ना भी कूद पड़े और मामला सीधे nomination तक पहुंच गया।

नेहल की आंखों में आए आंसू, बाकी घरवाले emotional या opportunist?

लड़ाई के बाद नेहल का emotional meltdown देखने लायक था। “मैं सबके लिए खाना बनाती हूं, और यही सिला मिला?”
घर के बाकी कंटेस्टेंट्स ने या तो शांत रहने की एक्टिंग की या मौका देख टीआरपी की रोटी सेंक ली।

Nomination Blast: पहले हफ्ते में ही 7 खिलाड़ी खतरे में

इस चिकन-ड्रामा के बीच, बिग बॉस ने nomination की रेस पूरी कर ली। नॉमिनेट हुए 7 सदस्य हैं:

  • गौरव खन्ना

  • तान्या मित्तल

  • नीलम गिरी

  • अभिषेक बजाज

  • जीशान कादरी

  • प्रणीत मोरे

  • नतालिया जानोसेक

अब देखना ये है कि अगले हफ्ते कौन अंडे में से बाहर आएगा और कौन fry हो जाएगा!

बिग बॉस में चिकन भी VIP ट्रीटमेंट चाहता है!

जहां कंटेस्टेंट्स को खुद की इज़्ज़त की चिंता नहीं, वहां चिकन ने अपनी जगह बना ली है।
ये सिर्फ एक लड़ाई नहीं, ये एक संकेत है — बिग बॉस 19 में Drama Level = Overcooked!

BJP में ‘भीतरी आग’ ने किया माहौल गर्म, विपक्ष बोले – पॉपकॉर्न लाओ!

Related posts

Leave a Comment