
Bigg Boss 19 इस हफ्ते एक बार फिर क्लाइमेक्स पर पहुंच गया है। आमतौर पर कंटेस्टेंट बहस करते हैं, ताने मारते हैं, सामान फेंकते हैं — लेकिन हिंसा? वो भी इस सीजन में?
यही वजह है कि इस हफ्ते का टिकट टू फिनाले टास्क बन गया “Ticket to Trouble”!
अशनूर कौर और तान्या मित्तल की टक्कर ने इस हफ्ते माहौल को रियलिटी शो से सीधे Action Movie Mode में पहुंचा दिया।
क्या हुआ टॉस्क में? Tanya ने पानी गिराया… Ashnoor ने तख्ती— और बस फिर क्या!
टिकट टू फिनाले के दौरान। तान्या मित्तल ने अशनूर के बाउल का पानी गिराने की कोशिश की। अशनूर ने गुस्से में तख्ती (Plank) तान्या की तरफ घुमा दी। प्रोमो आया— दर्शक शॉक। इस सीजन का पहला बड़ा हिंसा वाला मोमेंट, और अब बिग बॉस पर फैंस की नजरें टिकी हैं।
Eviction होगा या नहीं? Reports ने दिया ट्विस्ट
फिल्म विंडो की रिपोर्ट के अनुसार अशनूर अभी भी घर के अंदर हैं। घरवाले और शहबाज उन्हें गलत ठहरा रहे हैं। लेकिन Bigg Boss ने अभी तक कोई सख्त एक्शन नहीं लिया है। हो सकता है एपिसोड में फैसला आए या Weekend Ka Vaar में सलमान खान इस पर बड़ा निर्णय लें। मतलब— Eviction अभी भी हवा में लटका हुआ Suspense है।
Weekend Ka Vaar में सलमान की क्लास— Farhana की प्लेट वाली घटना भी उठेगी
इस हफ्ते का दूसरा हाई ड्रामा— फरहाना द्वारा प्लेट तोड़ना। घर के अंदर जितने भी झगड़े हुए, उन सबके एपिसेंटर में किसी ना किसी तरीके से तान्या मित्तल मौजूद रहीं। सलमान खान इस वीकेंड दोनों घटनाओं पर क्लास लगा सकते हैं।

BB House का माहौल — “Calm Down Nahi, Show Down Mode On!”
इस हफ्ते के बाद एक बात तो साफ है— Bigg Boss House में शांति का सीजन शायद गलती से दूसरे शो में भेज दिया गया है।
क्या अशनूर की वोटिंग पर पड़ेगा असर?
हिंसा के मामलों में वोटिंग कम हो सकती है। शो में इमेज डैमेज होता है। और Bigg Boss भी ऐसे मामलों में सख्त रहते हैं। इसलिए अशनूर के लिए यह मोमेंट टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
“UP में IAS की Exit Parade: 2026 में किसकी होने वाली है आख़िरी घंटी?”
