
Reality TV का किंग शो Bigg Boss 19 फिर बन गया गुस्से, आंसू और फटकार का अखाड़ा। वीकेंड का वार में सलमान खान ने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, बल्कि अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की लड़ाई पर खुलकर अपनी बात रखी।
अभिषेक Vs अमाल: कैप्टेंसी टास्क से शुरू, गालियों तक पहुंचा मामला
सब कुछ शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क से, जहां अभिषेक और अमाल ने बहस करते-करते धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक कर डाली। मामला इतना गरमाया कि “रियलिटी शो” रेसलिंग रिंग लगने लगा।
सलमान की चटपटी क्लास: “बजाज को बजाओ!”
सलमान खान ने अभिषेक बजाज को फटकारते हुए कहा:
“सबसे पहले बजाज को बजाओ! अपने गुस्से पर कंट्रोल करो। अगर तुम किसी को पालतू कुत्ता कहोगे, तो क्या वो चुप रहेगा?”
इतना ही नहीं, सलमान ने यह भी साफ कर दिया कि गाली देना या फैमिली पर कमेंट करना किसी भी हालत में ठीक नहीं।
अमाल की आंखों में आंसू, बोले – पापा देख रहे होंगे…
जब सलमान ने अमाल से कहा कि उन्हें भी अपनी भाषा पर कंट्रोल रखना चाहिए, तो अमाल मलिक भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने कहा:
“मुझे बुरा लग रहा है कि मेरे पापा ये सब देख रहे होंगे…”
एक तरफ सलमान की सख्त बातें, दूसरी तरफ अमाल की नम आंखें — वीकेंड का वार बन गया इमोशन्स का तड़का।
Eviction नहीं, लेकिन चेतावनी पक्की
इस हफ्ते किसी कंटेस्टेंट का एविक्शन नहीं हुआ, लेकिन सलमान की फटकार ने साफ कर दिया कि अब कोई गलती माफ नहीं होगी। घरवालों को अलर्ट कर दिया गया है कि भाषा और व्यवहार पर कंट्रोल जरूरी है, वरना अगली बार घर से सीधा बाहर!
अब बिग बॉस सिर्फ गेम नहीं, इमोशन, रिएक्शन और “बोलने से पहले सोचने का रियलिटी टेस्ट” बन चुका है। दर्शक भी अब पूछ रहे हैं –
“ये लड़ाई रियल थी या स्क्रिप्टेड?”
पर एक बात तो तय है – टीआरपी ने फिर सलामी ठोक दी है!
इस वीकेंड का वार ने साफ कर दिया कि Bigg Boss 19 सिर्फ ड्रामा नहीं, डिसिप्लिन भी चाहता है। लेकिन जब तक कैमरे ऑन हैं, और कंटेस्टेंट्स टॉक्सिक हैं, तब तक…
“बजाज को बजाना” और “अमाल को रुलाना” चलता रहेगा!