“बिग बॉस 19 में बड़ा खुलासा! आकांक्षा बोलीं—मदरहुड कोई हलुआ नहीं!”

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19 इस वक्त अपने क्लाइमैक्स मोड पर है। फिनाले में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं, और TRP के नाम पर घर में इमोशन्स, टकराव और सरप्राइज़ मेहमानों की बरसात हो रही है। इसी फैमिली वीक में बिग बॉस के मास्टरमाइंड कहलाने वाले गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला घर में पहुंचीं—और हाउस का पूरा माहौल बदला सा दिखा।

हालांकि वर्क कमिटमेंट्स के चलते वे कुछ ही घंटों के लिए रहीं, लेकिन इन घंटों में उन्होंने ऐसी बातें कह डालीं कि सोशल मीडिया अभी तक हिला हुआ है।

गौरव–आकांक्षा का इमोशनल मिलन: TV वाला रोमांस लाइव टेलीकास्ट

महीनों बाद पत्नी को देखकर गौरव खन्ना इमोशनल हो गए। दोनों का प्यार भरा मिलन देखकर फैंस बोले— “ये रियल BB लव स्टोरी है, स्क्रिप्टेड नहीं!” गौरव पहले भी शो में कह चुके हैं कि आकांक्षा को बच्चे पसंद तो हैं, पर मां बनना उनकी प्राथमिकता नहीं। अब आकांक्षा ने खुद इस पर खुलकर बात की—और बड़ी खुलासा टाइप हेडलाइन सेट हो गई।

“मदरहुड कोई हलुआ नहीं”—आकांक्षा चमोला का वायरल बयान

प्रणीत मोरे और मालती चाहर के साथ बातचीत के दौरान मालती ने सीधा सवाल दाग दिया: “आप मां बनने से डरती हैं या आप तैयार नहीं हैं?”

आकांक्षा ने बिना घूमे-फिरें जवाब दिया— “मुझे डर नहीं लगता, लेकिन लगता है कि मैं उतनी रिस्पॉन्सिबल नहीं रह पाऊंगी। बच्चा पैदा करना कोई हलुआ बनाने जैसा काम नहीं है। बहुत बड़ी responsibility है। मुझे नहीं लगता कि मैं वो duty 100% दे पाऊंगी। मेरे ambitions हैं, मेरा career है… और मुझे लगता है कि अभी नहीं, और शायद future में भी नहीं।”

उनका साफ कहना— मदरहुड = Not My Priority Right Now.

“मुझे बच्चे की जरूरत महसूस नहीं हो रही”—आकांक्षा की क्लियर पोजिशन

आगे उन्होंने कहा: “मैं ऐसा कुछ प्लान ही नहीं कर रही हूं। अंदर से वो feeling नहीं आ रही। मुझे नहीं पता आगे क्या होगा, पर अभी बच्चे होने की जरूरत महसूस नहीं हो रही।”

यानी उन्होंने बिना फिल्टर के एक ऐसा मुद्दा छू लिया जो TV इंडस्ट्री में अक्सर दबा रहता है।

फिनाले से पहले यह बयान क्यों है गेम-चेंजर?

गौरव खन्ना की इमोशनल स्टोरीलाइन, आकांक्षा का ईमानदार बयान और फैमिली वीक का ड्रामा— इन सबने गौरव की पॉपुलैरिटी स्पाइक कर दी है। क्या ये उन्हें फिनाले में फ़ायदा देगा? BB फैंस तो यही कह रहे हैं“Gaurav for the Win!”

“BJP का पॉलिटिकल चौका! सम्राट–विजय फिर डबल डिप्टी CM की एंट्री”

Related posts

Leave a Comment