
बिग बॉस 19 ने पहले हफ्ते में ही वो कर दिखाया जो कई सीज़न हफ्तों बाद करते हैं — झगड़ा, ट्रोलिंग और गेस्ट अपीयरेंस ट्विटर पर!
और इस बार निशाने पर हैं 90s की सुपरस्टार कुनिका सदानंद, और उनके साथ बहस करते दिखे बसीर अली। लेकिन असली तड़का तब लगा जब शहनाज़ गिल के भाई शहबाज बदेशा मैदान में कूदे।
बसीर अली की चिल्लाहट बनी कंट्रोवर्सी का कारण
शो के पहले ही दिन बसीर अली का वॉल्यूम लेवल इतना हाई था कि बिग बॉस को शायद अगली बार माइक की जगह साइलेंसर भेजना पड़े।
उन्होंने एक टास्क के दौरान कुनिका सदानंद से इतनी तेज़ आवाज़ में बहस की कि दर्शक और सोशल मीडिया दोनों EarPods निकालने पर मजबूर हो गए।
“कुनिका जी के अनुभव के सामने बसीर का बर्ताव ऐसा था, जैसे टिक टॉक वाला TED Talk देने लगे।”
शहबाज बदेशा का रिएक्शन: “ये हर बात पर चिल्लाएगा क्या?”
शहनाज़ गिल के भाई शहबाज बदेशा, जो खुद इस सीज़न में एंट्री से चूक गए, उन्होंने बसीर अली के व्यवहार पर ट्विटर (X) पर अपनी राय दी।
उन्होंने लिखा:

“मुझे ये बसीर अली बिल्कुल समझ नहीं आया। ये क्या हर बात पर चिल्लाएगा?”
साथ ही उन्होंने मृदुल तिवारी को लेकर भी बयान दिया कि “वो मेरा कॉम्पिटिटर था ही नहीं!”
मतलब बाहर से एंट्री मिस कर दी, लेकिन टीवी से ट्वीट तक क्लियर कट रिप्लाई चालू है।
कुनिका जी से गुस्से में बात करने पर सोशल मीडिया नाराज़
बसीर अली के गुस्सैल व्यवहार और “मैं ही सही हूं” एटीट्यूड पर सोशल मीडिया का गेजर फट गया। कई यूज़र्स ने लिखा कि “कुनिका जी पर चिल्लाकर बसीर ने अपने संस्कार दिखा दिए…”
BB19 की Tanya Mittal: 500 से करोड़पति बनने वाली सोशल डीवा
