बहराइच में 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पेशकार

अजमल शाह
अजमल शाह

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से एक भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। चकबंदी विभाग में तैनात पेशकार आशिफ को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

किस बात की ली गई थी रिश्वत?

आरोप है कि पेशकार आशिफ ने श्रावस्ती जनपद के गणेशपुर निवासी बाबादीन से चकबंदी वाद की निस्तारण पत्रावली आगे बढ़ाने के नाम पर 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बाबादीन ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की।

पकड़ाया 10 हजार लेकर, चला गया जेल

पेशकार आशिफ ने बाबादीन को 10 हजार की रिश्वत लेकर बुलाया, लेकिन जैसे ही वह पैसे लेने आया, एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। यह पूरी कार्रवाई कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में की गई।

“जनता के काम में देरी कर रिश्वत मांगने वाला अब खुद जेल में है।”

FIR दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गिरफ्तारी के तुरंत बाद कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी आशिफ के खिलाफ FIR दर्ज की और उसे जेल भेज दिया गया। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

एक और सरकारी कर्मी रिश्वत की लालच में पकड़ लिया गया। लेकिन ये घटना सिर्फ खबर नहीं, चेतावनी है — जनता जाग रही है, कानून अब शांत नहीं बैठता।

“जो शक्ति का सम्मान करे, वही सनातनी कहलाए!”

Related posts

Leave a Comment