बहराइच : पत्नी और तीन बेटियों को नदी में फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

अजमल शाह
अजमल शाह

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह और तरीका दोनों ही बेहद चौंकाने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लखीमपुर खीरी की शारदा नदी से शवों की तलाश कर रही है।

हत्या की वजह: गवाह को हमेशा के लिए चुप कराने की साजिश

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनिरुद्ध कुमार ने कुछ साल पहले अपने बड़े भाई की हत्या कराई थी। उस केस में उसकी पत्नी सुमन मुख्य चश्मदीद गवाह थी। आरोपी ने गवाही से बचने के लिए सुमन से शादी की थी, लेकिन जब सुमन ने कोर्ट में गवाही देने का मन बनाया तो अनिरुद्ध ने यह खौफनाक कदम उठाया।

घटना की पूरी कहानी

  • 14 अगस्त 2025 को अनिरुद्ध ने अपनी पत्नी सुमन और तीन बेटियों – नंदनी, अंशिका और लाडो को बाइक से लखीमपुर खीरी के खम्हरिया क्षेत्र में ले जाकर शारदा नदी में फेंक दिया।

  • पत्नी की मां रम्पता देवी ने जब देखा कि बेटी और नातिनें घर नहीं पहुंची, तो उन्होंने मोतीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

  • पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गायघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया।

कबूलनामे से उड़े होश

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पत्नी को गवाही से रोकना चाहता था। उसने एक साथी की मदद से चारों को नदी में धक्का दे दिया। पुलिस ने घटनास्थल से:

  • मृतकों के कपड़े

  • एक बेटी की जूती

  • और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

अब पुलिस शवों की तलाश के लिए NDRF और SDRF टीम की मदद ले रही है।

पुलिस का बयान

एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के अनुसार,

“यह सुनियोजित हत्या थी। आरोपी ने गवाही रोकने के लिए पूरा प्लान बनाया। घटना बेहद दर्दनाक है और जांच जारी है।”

राशियों का राज़ खुला! जानिए क्या है आपका आज का लकी मूव?

Related posts

Leave a Comment