अब बहराइच में सफाई भी होगी स्टाइल में — स्मॉग गन आई शहर में

अजमल शाह
अजमल शाह

बहराइच नगर पालिका परिषद ने शहरवासियों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। बुधवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में सांसद डॉ. आनंद गोंड ने 3 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनी 256 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही, शहर की हवा को साफ रखने के लिए एक एंटी स्मॉग गन वेहिकल को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सांसद बोले — “अब बहराइच भी बनेगा क्लीन और ग्रीन सिटी”

कार्यक्रम में सांसद डॉ. आनंद गोंड ने कहा कि ये योजनाएं 2025-26 के सत्र के लिए शुरू की गई हैं। स्मॉग गन वाहन सर्दियों में कोहरे और गर्मियों में धूल से निपटने में मदद करेगा।

“हमारा लक्ष्य है कि बहराइच और भी ज्यादा स्वच्छ, सुंदर और विकसित बने। नगर पालिका परिषद इसी तरह जनहित में काम करती रहे,” — डॉ. आनंद गोंड।

स्मॉग गन वेहिकल क्या है?

स्मॉग गन वाहन शहर की सड़कों पर घूमकर हवा में मौजूद धूल के कणों को बैठाने का काम करेगा। यह खासतौर पर कोहरे के मौसम और गर्मियों में बेहद उपयोगी साबित होगा।
यानी अब “धूल उड़ती नहीं, बस छिड़क दी जाती है!”

कार्यक्रम में मौजूद रहे शहर के बड़े नाम

इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, एमएलसी पद्मसेन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विकास की 256 योजनाओं से शहर को मिलेगी नई पहचान

इन योजनाओं के तहत सड़क निर्माण, नाली सुधार, लाइटिंग, पार्क डेवेलपमेंट और अन्य नागरिक सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा। सांसद ने कहा कि यह सिर्फ लोकार्पण नहीं, बल्कि “विकास का संकल्प” है।

अब गांवों में पढ़ाई नहीं, प्लानिंग होगी — यूनिवर्सिटीज़ मिलेंगी पंचायतों से

Related posts