A-Class कैदी, लेकिन ज़मीन पर सोने को मजबूर! आज़म खान जेल विवाद

अजमल शाह
अजमल शाह

उत्तर प्रदेश की रामपुर जिला जेल एक बार फिर विवादों में है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) को लेकर बड़ा आरोप सामने आया है। दावा किया गया है कि अदालत द्वारा A-Class कैदी घोषित किए जाने के बावजूद आज़म खान को जेल मैनुअल में दर्ज बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रहीं।

इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाया है रामपुर लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी और आज़म खान के करीबी आसिम राजा (Asim Raja) ने।

A-Class Prisoner, But No Bed? — Jail Manual vs Ground Reality

प्रेस वार्ता में आसिम राजा ने आरोप लगाया कि आज़म खान को बेड या तख्त नहीं दिया गया। कुर्सी, स्टूल, टेबल, लैम्प जैसी सहूलियतें नहीं हैं। अलग टॉयलेट की व्यवस्था भी नहीं। 6–7 डिग्री की सर्दी में ज़मीन पर सोने को मजबूर किया जा रहा है।

जबकि यूपी जेल मैनुअल के मुताबिक A-Class कैदी को ये सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

78 साल की उम्र, Lung Infection और Cold Weather — फिर भी No Mercy?

आसिम राजा ने कहा कि आज़म खान की उम्र 78 वर्ष है और वे फेफड़ों के संक्रमण व लगातार खांसी से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद इस तरह का व्यवहार न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि उनकी जान के साथ खिलवाड़ भी है।

“अगर जेल में आज़म खान को कुछ भी हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी” — आसिम राजा

Parole Denied Even After Bhabhi’s Death — Humanity Questioned

सबसे संवेदनशील मुद्दा यह रहा कि भाभी के निधन के बावजूद आज़म खान को पैरोल नहीं दी गई

आसिम राजा ने सवाल उठाया कि जब हत्या के दोषी, सजायाफ्ता अपराधी, यहां तक कि बलात्कार के मामलों में दोषियों को भी पैरोल मिल सकती है तो फिर एक वरिष्ठ सियासी नेता को यह अधिकार क्यों नहीं?

यह फैसला उन्होंने “दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय” बताया।

कानून सबके लिए बराबर, लेकिन…

कागज़ों में आज़म खान A-Class कैदी हैं, हकीकत में Floor-Class ट्रीटमेंट!

जेल मैनुअल कहता है “Facilities Guaranteed”, ग्राउंड रिपोर्ट कहती है “Ground पर सोइए”

Budget Issue? Asim Raja Says — We’ll Arrange Facilities

आसिम राजा ने प्रशासन से सीधा सवाल किया “अगर सरकार के पास बजट नहीं है, तो हम खुद बेड, कुर्सी, लाइट और अन्य सुविधाएं देने को तैयार हैं — बस अनुमति दी जाए।”

उन्होंने अपील की कि राजनीति अलग रखकर इंसानियत के आधार पर व्यवहार किया जाए।

Why Azam Khan Is in Jail

गौरतलब है कि आज़म खान इस समय अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ जुड़े दो पैन कार्ड मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रामपुर जिला जेल में 7 साल की सजा काट रहे हैं।

भीख, बेगम और बैटिंग की कहानी! Salim Durrani की ‘रहस्यमयी पत्नी’ दावा

Related posts

Leave a Comment