“सूट वाला ओसामा!” मुनीर की धमकी से अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्ते में आग

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की, पाकिस्तान के टॉप ब्रास में खलबली मच गई है। खासकर पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, जो लगता है प्रमोशन का केक कटते ही न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने का प्लान बना बैठे।

उन्होंने ऐसा बयान दिया कि अब वो सिर्फ जनरल नहीं, बल्कि “न्यूक्लियर गुरु” बन चुके हैं। और शायद उन्हें लग रहा था कि धमकी देने से भारत डर जाएगा और अमेरिका तालियां बजाएगा। लेकिन हुआ ठीक उल्टा।

अमेरिका की ‘Rubin Reality Check’ – “Suit Pehnne Wale Osama!”

पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने जो कहा, उसने पाक फौज का सोशल क्रेडिट स्कोर डाउन कर दिया। उन्होंने कहा:

“असीम मुनीर सूट पहनने वाले ओसामा बिन लादेन हैं। जिस तरह की भाषा वो बोल रहे थे, उन्हें उसी वक्त अमेरिका से बाहर निकाल देना चाहिए था।”

अब ज़रा सोचिए — एक तरफ ओसामा बिन लादेन, जो छुपकर वार करता था, और दूसरी तरफ असीम मुनीर, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉर डिक्लेयर करने का सपना देख रहे हैं — वो भी सूट पहनकर!

इतना ही नहीं, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं बख्शा और उन्हें ‘deal-making addict’ बताया — यानी ट्रंप जहां फायदा दिखे, वहीं झुक जाते हैं।

वीजा कैंसिल की मांग – अमेरिका बोले, “न्यूक्लियर वाला सूट बाहर जाए”

माइकल रुबिन ने मांग की कि असीम मुनीर का अमेरिकी वीजा कैंसिल किया जाए। उनका मानना है कि जो शख्स खुलेआम परमाणु धमकी दे रहा है, उसका अमेरिका में रहना वैसा ही है जैसे किसी बम को फ्रिज में रखना — ठंडा दिखे, पर फटने को तैयार।

ब्रिटिश विश्लेषक का पंच – “Nuclear Bhookha Desh!”

ब्रिटेन के लेखक डेविड वेंस ने कहा कि पाकिस्तान को न्यूक्लियर धमकी देने की लत लग चुकी है। वो हर मसले का जवाब मिसाइल से देना चाहता है — चाहे वो T20 मैच हार जाएं या IMF से पैसे न मिलें।

सूट के पीछे छिपा है कौन?

अब सवाल ये है कि क्या वाकई असीम मुनीर एक फौजी हैं या ‘न्यूक्लियर ड्रामा आर्टिस्ट’?
उनके हालिया बयानों से इतना तो साफ है कि पाकिस्तान डिप्लोमेसी के मैदान में गूगल मैप लेकर घूम रहा है, और भारत… सीधे GPS सेट करके आगे बढ़ चुका है।

आज किस्मत करेगी मेहरबानी या मिलेगा अलर्ट? जानिए आज का राशिफल

Related posts

Leave a Comment