
2025 का Asia Cup स्क्वाड आ चुका है और क्रिकेट प्रेमियों के बीच झूमने-गाने का टाइम शुरू हो गया है। सूर्यकुमार यादव aka SKY को एक बार फिर से कप्तान बना दिया गया है — लगता है BCCI ने “आकाशवाणी” सुन ली है!
शुभमन गिल को मिला उपकप्तानी का जिम्मा, यानी टीम में अब “Gill ki guarantee” भी साथ है।
ऑलराउंडरों की बरसात या टीम इंडिया की ‘बचत योजना’?
टीम में शामिल किए गए हैं:
-
अभिषेक शर्मा – ऑलराउंडर, बैटिंग + बॉलिंग, और थोड़ा थोड़ा कप्तान जैसा बिहेवियर
-
हार्दिक पंड्या – अभी भी भरोसा कायम है
-
शिवम दुबे – IPL वाला फॉर्म ले आए तो मज़ा आ जाएगा
BCCI ने टीम बनाते समय शायद Excel Sheet खोली थी जिसमें लिखा था: “Budget में 2 स्पिनर, 2 तेज गेंदबाज़, बाकी काम हार्दिक-अभिषेक-शिवम से चल जाएगा!”
स्टैंडबाय वालों का ‘गला सूखा हुआ’ इंतज़ार जारी…
जिन्हें “बस कोई चोट लगे और बुला लिया जाए” वाली लिस्ट में डाला गया है:
-
वाशिंगटन सुंदर
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
ध्रुव जुरेल
-
रियान पराग
-
यशस्वी जायसवाल (BCCI का जवाब – “Unlucky bhai!”)
श्रेयस अय्यर – ‘No Mistake’ वाला Statement, लेकिन जगह गायब!
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर बोले, “श्रेयस की कोई गलती नहीं है!”
…लेकिन स्क्वाड में नाम नहीं है। क्या ये भी वैसा ही प्यार है जैसे कोई बोले “तुम अच्छे हो, लेकिन हमारे लिए नहीं”?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बारिश, मीटिंग में लेट लतीफी
पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का टाइम था 1:30, बारिश हुई तो 2 बजे हुआ। BCCI सचिव खुद लेट आए, मीटिंग भी बिग बॉस स्टाइल में लेट हुई।
Asia Cup 2025 Team India Squad – फुल लिस्ट
-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

-
शुभमन गिल (उपकप्तान)
-
अभिषेक शर्मा
-
तिलक वर्मा
-
हार्दिक पंड्या
-
शिवम दुबे
-
अक्षर पटेल
-
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
-
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
-
जसप्रीत बुमराह
-
वरुण चक्रवर्ती
-
कुलदीप यादव
-
हर्षित राणा
टीम बनी है ‘T20 Plus ऑलराउंडर एक्सप्रेस’!
इस स्क्वाड में सबसे मजेदार बात ये है कि या तो खिलाड़ी सब कुछ कर सकते हैं… या फिर उन्हें बस बेंच पर बैठने का अनुभव बहुत है। Fans की उम्मीदें टिकी हैं SKY की कप्तानी पर — देखते हैं उड़ान भरती है या turbulence में फंस जाती है!
“PM तो अब राहुलवा ही बनेगा बाबू!” तेजस्वी के ठेठ स्टाइल में गरज
