VIP आदमी’? अंकिता केस में पुलिस के खुलासे से राजनीति में तूफान

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

उत्तराखंड के सबसे चर्चित और दिल दहला देने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर बड़ा मोड़ सामने आया है। जिस ‘VIP एंगल’ ने सालों से पूरे प्रदेश को उबाल पर रखा, उस पर पुलिस ने अब तक का सबसे स्पष्ट और विवादास्पद दावा कर दिया है।

3 जनवरी 2026 को हरिद्वार में हुई एक अहम प्रेस वार्ता में पुलिस ने साफ कहा— इस पूरे मामले में कोई रसूखदार VIP शामिल नहीं था।

इस बयान ने जहां पुलिस जांच को नई दिशा दी, वहीं राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया।

पुलिस का बड़ा दावा: VIP नहीं, नोएडा का व्यक्ति

हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) शेखर सुयाल ने मीडिया को बताया कि जांच के दौरान जिस VIP का जिक्र होता रहा, वह कोई बड़ा नेता कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं था।

पुलिस के मुताबिक वह व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार उर्फ प्रधान, निवासी: नोएडा, जांच में सामने आया कि अंकिता की हत्या से दो दिन पहले धर्मेंद्र निजी काम से इलाके में आया था। वह केवल खाना खाने के लिए कुछ देर ‘वनंत्रा रिजॉर्ट’ में रुका। रिजॉर्ट रिकॉर्ड और कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की। मतलब पुलिस की कहानी में VIP अब Very Important नहीं, Very Incidental Person बन गया है।

उर्मिला सनावर का वीडियो: नया विवाद, नई आग

पुलिस के इस बयान के बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला सनावर का वीडियो आग की तरह फैल गया। पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली उर्मिला ने आरोप लगाया कि अंकिता केस का VIP कोई और नहीं, बल्कि BJP का ‘गट्टू’ नाम का प्रभावशाली नेता है।

 

कांग्रेस की आक्रामक एंट्री: CBI जांच की मांग

पुलिस के दावे और उर्मिला सनावर के आरोपों के बीच कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस छोटे नाम दिखाकर बड़े चेहरों को बचा रही है। SIT या राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं।

कांग्रेस की मांग जांच CBI को सौंपी जाए। निगरानी सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान/सेवानिवृत्त जज करें।

न्याय की लंबी लड़ाई अभी बाकी

गौरतलब है कि 2022 में केस के वक्त शेखर सुयाल पौड़ी जिले के ASP थे। बाद में SIT सदस्य भी रहे।

पुलिस का दावा है कि हर एंगल की गहराई से जांच हुई। सबूतों के आधार पर ही नाम सामने आए लेकिन अंकिता के माता-पिता और उत्तराखंड की जनता। आज भी VIP एंगल पर पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।

सवाल अब भी वही है— क्या सच सामने आ चुका है, या अभी भी परदे के पीछे कुछ बाकी है?

IPL 2026 से बाहर मुस्तफिजुर, BCCI का KKR को Clear Cut Order

Related posts

Leave a Comment