मुंह चला… बवाल मचा… अब बाबा अनिरुद्धाचार्य ने माफ़ी मांगी

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

धार्मिक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं — वजह है उनका महिलाओं पर दिया गया बेहद विवादास्पद बयान। अब बाबा ने माफी मांगकर Damage Control की कोशिश की है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं – “बोलते वक्त सोचा होता, अब रोते क्यों हो बाबा?

क्या कहा था बाबा ने?

बाबा ने ज्ञानवाणी देते हुए फरमाया:

“25-26 साल की लड़कियों के चरित्र पर भरोसा नहीं किया जा सकता। 14 की उम्र में शादी कर दो, वरना वो चार जगह मुंह मारती हैं।”

और इस सबका दोष बाबा ने सोशल मीडिया पर मढ़ दिया — जैसे इंस्टाग्राम और रील्स ने ही “बेटियों को बिगाड़ दिया हो” और बाबा WhatsApp University के कुलगुरु हों!

फिर आए ‘Damage Control’ मोड में

बयान वायरल होते ही जब सोशल मीडिया पर बाबा की आहुति डालकर ट्रोल हवन शुरू हुआ, तो अनिरुद्धाचार्य जी ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी:

“मैंने सभी महिलाओं के लिए नहीं कहा था। वीडियो एडिट कर दिया गया है, गलतफहमी हुई है।”

अब ये तो बाबा ही जाने कि कौन सी “कुछ” महिलाएं थीं जिन पर उनका ज़ूम-लेंस फोकस था।

महिला संगठनों का जवाब: “Enough is Enough!”

बयान सुनते ही प्रयागराज समेत कई शहरों में महिला संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा:

“यह बयान महिलाओं की गरिमा पर हमला है। इस पर कानूनी कार्रवाई तय है।”

फिलहाल बाबा को योगी सरकार के रडार पर माना जा रहा है — अब देखें कब नोटिस की घंटी बजती है।

कौन हैं अनिरुद्धाचार्य?

  • जन्मस्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश

  • आश्रम: गौरी गोपाल आश्रम, वृंदावन

  • प्रसिद्धि: पूरे भारत में धार्मिक कथावाचक

  • सेवाएं: गौ सेवा, वृद्धाश्रम, और अब शायद “विवाद सेवा” भी?

माफ़ी मिली नहीं, फजीहत कम हुई नहीं

बाबा जी की ‘कथा’ अब कानूनी अध्याय की ओर बढ़ रही है। माफी मांगने से पहले जो ‘संस्कारों की दुहाई’ दी जाती थी, अब वही संस्कार संविधान से टकरा रहे हैं

धार्मिक मंच हो या डिजिटल प्लेटफॉर्म, ज़ुबान पर कंट्रोल जरूरी है। वरना माइक से निकले बोल, कोर्ट रूम में सुनाई दे सकते हैं।

हरिद्वार मंदिर भगदड़: 6 की मौत, करंट से इनकार, जानिए क्या हुआ था ?

Related posts

Leave a Comment