गांधी भवन में शोकसभा, Ajit Pawar को नम आंखों से श्रद्धांजलि

अजमल शाह
अजमल शाह

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Ajit Pawar Group) के वरिष्ठ नेता दादा Ajit Pawar के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में बुधवार को गांधी भवन, बाराबंकी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा का नेतृत्व धनंजय शर्मा ने किया

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन NCP Ajit Pawar गुट के राष्ट्रीय सचिव धनंजय शर्मा की अगुवाई में हुआ। सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिवंगत नेता को याद करते हुए उन्हें एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाला जननेता बताया।

“जनसेवा ही उनका असली परिचय था”

धनंजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “Ajit Pawar केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि वे grassroots से जुड़े एक मजबूत लीडर थे। उनका जाना पार्टी ही नहीं, बल्कि public life के लिए भी बड़ी क्षति है।”

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार के प्रति संवेदना जताई।

जिले के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

श्रद्धांजलि सभा में NCP के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील सोनी, विजय सिंह गुड्डू भाई, मृत्युंजय शर्मा (बब्लू भाई), विजय सिंह मुन्ना, अशोक जायसवाल, नीरज दुबे, छोटू शर्मा, श्रीनिवास त्रिपाठी, अनिल वर्मा, सत्यवान वर्मा, सियाराम वर्मा, लम्बू मिस्त्री, विजय कनोजिया और साकेत मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

दो मिनट का मौन, नम आंखों से विदाई

सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी भवन का वातावरण उस समय पूरी तरह शोक और सम्मान से भरा हुआ नजर आया।

हिंदी पर फिर क्यों भड़का तमिलनाडु? MK Stalin के बयान से सुलगी पुरानी आग

Related posts

Leave a Comment