बम की धमकी से हड़कंप! फुकेट से दिल्ली आ रही AI379 की इमरजेंसी लैंडिंग

सत्येन्द्र सिंह ठाकुर
सत्येन्द्र सिंह ठाकुर

थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI379 को उस समय अचानक वापस डाइवर्ट करना पड़ा जब पायलट को बम की धमकी मिली। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अलर्ट किया कि उन्हें विमान में बम होने की सूचना मिली है। इसके बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी गई।

एयर इंडिया हादसा: पाकिस्तान, कनाडा, यूक्रेन समेत कई देशों ने जताया शोक

156 यात्रियों के साथ विमान सुरक्षित, जांच जारी

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स की जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने सुबह 9:15 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही समय बाद उसे वापस लाकर सुरक्षित फुकेट एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया। विमान में 156 यात्री सवार थे, सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की स्थिति सुरक्षित बताई गई है। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया है और बम स्क्वॉड द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

एयर इंडिया का बयान जल्द संभावित

अब तक एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार,

“यात्रियों को असुविधा से बचाने और जांच को पूरी पारदर्शिता से करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बढ़ती सुरक्षा चिंताएं

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अहमदाबाद विमान हादसे, और ईरान-इसराइल युद्ध के कारण पहले से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा हो रही है।
हालिया घटनाओं ने एविएशन इंडस्ट्री के सामने एक बार फिर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता उजागर की है।

यह developing story है। अधिक जानकारी, एयर इंडिया के स्टेटमेंट और सुरक्षा जांच की रिपोर्ट आते ही अपडेट किया जाएगा।

विमान हादसा से ईरान-इसराइल युद्ध तक… जानिए आज की 10 बड़ी खबरें!

Related posts