एक्टर नानी का पहलगाम हमले पर बयान: आतंकियों को बाहर निकालो, सेना को काम करने दो

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

साउथ सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गंभीर और भावुक प्रतिक्रिया दी है।

जलगांव में मुस्लिम समाज ने फाड़ा पाक झंडा, पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

“एक और नई सुबह, एक और नया दर्द”

बातचीत के दौरान नानी ने कहा:

“यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। एक बार लगता है कि चीजें सुधर रही हैं, लेकिन अगली सुबह फिर कोई ऐसा हादसा हो जाता है जो हमें अंदर तक झकझोर देता है।”

“कायरों को सेना का सामना करना चाहिए”

नानी ने आतंकियों के प्रति नाराज़गी जताते हुए कहा:

“मैंने पहले भी कहा था कि उन कायरों को भारतीय सेना का सामना करना चाहिए। निर्दोष नागरिकों पर हमला करना कायरता है। अब हमें उन्हें बाहर निकालना चाहिए, उनमें कोई बदलाव नहीं हो सकता। जो सही है, वही करना होगा।”

सेना को दी खुलकर काम करने की बात

नानी ने आगे कहा कि सेना को पूरा सहयोग और स्वतंत्रता मिलनी चाहिए ताकि वे ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठा सकें। उनका यह बयान देशभक्ति और आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख दर्शाता है।

‘हिट 3’ में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे नानी

नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ 1 मई 2025 को रिलीज़ हो रही है।

  • नानी इसमें एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं

  • उनके साथ हैं श्रीनिधि शेट्टी

  • फिल्म के निर्देशक हैं शैलेश कोलानू

  • नानी का किरदार अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी ही भाषा में बात करता है

सिनेमा से आगे सोचने वाला कलाकार

नानी का बयान दर्शाता है कि एक कलाकार केवल सिनेमा तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह देश और समाज से जुड़े मुद्दों पर भी प्रभावशाली राय रखता है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाया ऋतिक पर आरोप खालिस्तानी इवेंट में की परफॉर्मेंस, देवी-देवताओं का अपमान

Related posts