चेहरा चिपचिपा या चमकदार? सावन में स्किन केयर के देसी जुगाड़

Jyotishna jaiswal
Jyotishna jaiswal

सावन आते ही सड़कों पर बारिश और चेहरे पर “तेल” की धाराएं बहने लगती हैं। ऐसे मौसम में स्किन केयर करना ठीक वैसा ही है जैसे बारिश में बाल्टी लेकर खड़े होना — मतलब, भीगना तय है!

राज्यसभा 2026: VIP नेताओं की छुट्टी, सीटों पर सेटिंग कौन करेगा?

1. फेसवॉश बदलो, वरना फेस वॉश करेगा तुम्हारा कॉन्फिडेंस!

सावन में ऑयली स्किन वाले लोग सुबह उठते ही आईने से कहते हैं — “तू चमकता क्यों है?”
सलाह: माइल्ड फोमिंग या सैलिसिलिक एसिड वाला फेसवॉश इस्तेमाल करें। ये चेहरे की तेल मंडी को कंट्रोल करता है।

2. “नमी” चाहिए, लेकिन स्किन पर नहीं!

ह्यूमिडिटी में स्किन को लगता है कि ये रसोई की फ्राइंग पैन है — हर वक़्त चिकनाई!
सलाह: ऑयल-फ्री, जेल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि चेहरा रहे फ्रेश, न कि फ्राइंग पैन!

3. स्क्रब करो लेकिन उतना ही जितना रिश्ते निभाओ — हफ्ते में दो बार!

कुछ लोग हर दिन स्क्रब करते हैं जैसे स्किन से पुराना जन्म भी निकालना है।
सलाह: हफ्ते में 2 बार हल्के नैचुरल स्क्रब से डेड स्किन हटाएं।

4. फेस पैक वो लगाओ जो लगे फेस पे, ना कि लिविंग रूम की दीवार पर!

नीम, चंदन, मुल्तानी मिट्टी – ये सावन के सुपरस्टार हैं।
DIY टिप: 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल = इंस्टा स्टोरी वाली ग्लो।

5. “सूरज नहीं दिख रहा, तो सनस्क्रीन छोड़ दो” — ऐसी भूल मत करना!

सावन में सूरज लुका-छिपी खेलता है, लेकिन UV किरणें आपकी स्किन को बेरंग कर जाती हैं।
सनस्क्रीन: SPF 30+ जरूर लगाएं, चाहे सूरज छुपा हो या मूड।

6. “अंदर की सफाई” भी जरूरी है, मतलब डाइट!

फ्राई पकोड़े खाकर चेहरा चमकने की उम्मीद रखना ऐसा है जैसे पेट्रोल डालकर आग बुझाना।
खाओ: खीरा, तरबूज, नींबू पानी और हाँ — पानी पीना मत भूलो!

सावन की नमी में भी चेहरे पर रखो चमक!

स्किन केयर कोई ब्यूटी पार्लर की मशीनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि देसी दादी के नुस्खों से लेकर नए जमाने के साइंस का मजेदार मिक्स है।
सावन में स्किन को ना छोड़े अपने हाल पर, वरना वो आपको छोड़ देगी फोटोशॉप के भरोसे।

नूंह में फिर इंटरनेट ठप, सोशल मीडिया पर सरकार की डिजिटल लाठी

Related posts

Leave a Comment