
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन रोमांच और विवाद दोनों में डूबा रहा। जहां कप्तान शुभमन गिल (114*) ने कप्तानी पारी खेली, वहीं टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर सोशल मीडिया से लेकर कॉमेंट्री बॉक्स तक बहस छिड़ गई।
टॉस के समय गिल के इस ऐलान ने सबको चौंका दिया कि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। सिरीज़ में 0-1 से पिछड़ रही भारत की टीम से उसके सबसे घातक गेंदबाज़ को बाहर बैठाने के फैसले पर एक्सपर्ट्स बिफर पड़े।
गोपाल निकला तजम्मुल! ढाबे की प्लेट तो साफ थी, पहचान में घुला झोल
रवि शास्त्री और ब्रॉड की तीखी प्रतिक्रिया
रवि शास्त्री ने इसे “गलत संदेश” बताते हुए कहा, “जब सिरीज़ बराबरी पर लानी है, तब अपने बेस्ट खिलाड़ी को बाहर क्यों?” स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी चौंकते हुए कहा कि “तीन टेस्ट ही खेलने की बात पहले से करना रणनीति की चूक है।”
गिल का नेतृत्व और बल्ले का जवाब
हालांकि कप्तान गिल ने न सिर्फ़ बल्ले से बल्कि शांत संयम के साथ अपनी लीडरशिप दिखाई। ये उनका इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर लगातार दूसरा शतक था, और वे अज़हरुद्दीन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए।
चयन को लेकर सवाल – सुंदर इन, कुलदीप आउट
कुलदीप यादव को बाहर रखकर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करना भी चर्चा का विषय रहा। सुनील गावसकर ने कहा, “टर्निंग पिच पर कुलदीप को बाहर करना हैरानी की बात है।” सोशल मीडिया पर #JusticeForKuldeep ट्रेंड करने लगा।
यशस्वी का अटैक और स्टोक्स से भिड़ंत
यशस्वी जायसवाल ने तेज़ शुरुआत की और 87 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए। इस दौरान उनकी बेन स्टोक्स से हल्की बहस भी हुई, जो बाद में उनके विकेट पर जाकर खत्म हुई।
केएल और पंत की चूक, फिर जडेजा की पकड़
केएल राहुल फिर से फ्लॉप रहे जबकि करुण नायर ने 31 रन जोड़े। पंत ने एक शानदार छक्का जड़ा लेकिन बशीर की चाल में फंसकर आउट हो गए। नितीश रेड्डी भी ज्यादा नहीं कर सके।
गिल-जडेजा की साझेदारी ने टीम को संभाला
चाय के बाद भारत अचानक 197/5 पर आ गया था, लेकिन गिल और जडेजा की नाबाद साझेदारी (99 रन) ने पारी को संभाला। पहले दिन का अंत 310/5 से हुआ।
पहले दिन का खेल जितना स्कोरबोर्ड पर दिखा, उससे कहीं ज्यादा रणनीति, चयन और मनोबल की लड़ाई थी। गिल ने कप्तान के तौर पर बड़ी पारी खेली लेकिन बुमराह का ना खेलना इस मैच के इर्द-गिर्द उठते सवालों को थमने नहीं देगा।
फ्री साइबर सिक्योरिटी कोर्स : रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट डिटेल्स