
सुबह की चाय के साथ लखनऊ की गलियों में गूंजता है एक ही सवाल—“कब फूटेगा बीजेपी का असली बम?”
2024 की लोकसभा चोट से उबरती बीजेपी अब 2027 का मिशन मोड ऑन कर चुकी है। लेकिन इस बार जंग सीटों की नहीं, जातीय संतुलन और संगठन की सर्जरी की है।
ताजमहल सबने देखा, मुमताज ने नहीं – आज के आशिक ध्यान दें
संगठन में सर्जरी या सत्ता में बगावत?
भीतरखाने से आ रही खबरें बताती हैं कि यूपी बीजेपी में जल्द ही बड़ा विस्फोट होने जा रहा है। नया प्रदेश अध्यक्ष बनेगा वह चेहरा जिससे मंत्रिमंडल विस्तार भी तय होगा और जातीय समीकरण भी। यह सिर्फ पोस्टिंग नहीं, एक राजनीतिक स्ट्रेटेजी है – जिसमें हर जाति, हर क्षेत्र और हर सीट की गिनती हो चुकी है।
बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग: समाजवादी फॉर्मूले का जवाब!
बीजेपी अब अखिलेश यादव की ‘सोशल इंजीनियरिंग’ को उन्हीं की भाषा में जवाब देने वाली है। पासी, मौर्य, कुर्मी, बिंद, सैनी, शाक्य जैसे नॉन-यादव OBC समुदायों को अब मंत्रीपद और संगठन दोनों में जगह मिलने वाली है। हर ज़िले में एक नया समीकरण बनाया जा रहा है – और हर नाम उसी समीकरण का हिस्सा है।
अखिलेश की ‘सेफ सीटें’ अब नहीं रहेंगी सेफ?
बीजेपी को डर है कि अगर समाजवादी पार्टी ने 2027 में 130+ सीटों पर M-Y (मुस्लिम-यादव) और बाकी पर जातीय कार्ड चला दिया, तो फिर से वोट प्रतिशत गिरेगा।
इसीलिए इस बार बीजेपी हर OBC वोट को अपने पाले में बनाए रखने की पूरी तैयारी में है।
ब्राह्मणों पर सपा की चाल, बीजेपी की चुप्पी में चाल?
‘ब्राह्मण कथा-विरोध’ को लेकर सपा जिस तरह आक्रामक हो रही है, बीजेपी चुप है – लेकिन अंदर ही अंदर “ब्राह्मण कार्ड” भी तैयार है।
जैसे ही समाजवादी पार्टी ज़्यादा ‘धर्मनिरपेक्ष’ दिखेगी, बीजेपी उसी से ‘हिंदू वोट’ को जोड़ने की कोशिश करेगी।
क्या योगी की कुर्सी भी खतरे में?
बड़ा सवाल यही है – अगर संगठन बदलेगा, तो मंत्रिमंडल में भी बदलाव होगा, और कुछ बड़े चेहरे आउट हो सकते हैं। योगी आदित्यनाथ की कुर्सी पर सीधा खतरा नहीं, लेकिन संतुलन ऐसा रखा जा रहा है कि हर फैसला दिल्ली से हो।
और अब सबकी निगाहें इस एक नाम पर…
यूपी बीजेपी अध्यक्ष का नाम कौन होगा?
इस नाम के साथ ही 2027 की रणनीति, जातीय संतुलन, और राजनीतिक स्क्रिप्ट का पन्ना पलटने वाला है।
जो नाम सामने आएगा, वही तय करेगा कि योगी सरकार की दिशा क्या होगी। सपा को जवाब कैसे दिया जाएगा। 2027 ही नहीं, 2032 तक की सत्ता की नींव कैसे रखी जाएगी।
अगला लालू” बनने की चाह में ‘तेज’ निकले तेज प्रताप! बोले- मैं किंगमेकर बनूंगा