ट्रंप बने ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’: जानिए भारत-पाक सीजफायर का असली सच

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

लखनऊ की नबाबी हवाओं में अगर शनिवार की शाम कोई सबसे बड़ा मज़ाक गूंजा, तो वह था – पाकिस्तान का सीजफायर तोड़ना और अमेरिका का क्रेडिट हथियाना।

“सीज़फायर किसने किया?” सचिन पायलट— “भाई, ट्रंप ने ट्वीट किया!”

दगाबाजी – पाकिस्तान की फितरत

शाम 5.33 बजे सीजफायर का ऐलान, रात 8 बजे उसी सीजफायर की धज्जियां। पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित किया कि वो जो बोलता है, वो करता नहीं है। शरीफ सरकार सिर्फ एक मुखौटा है, असली कंट्रोल जनरल असीम मुनीर के पास है।

DGMO की बातचीत से शुरू हुआ मामला, तीन घंटे में ही ताबूत में बदल गया। ड्रोन घुसपैठ, गोलीबारी, और LOC पर उकसावे ने पाक को फिर बेनकाब कर दिया।

ट्रंप का आत्मघोषित ब्रेकिंग डांस

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत-पाक सीजफायर की खबर को ऐसे पेश किया जैसे “Mission Mediator” वही हों। लेकिन इस ‘ब्रेकिंग न्यूज’ में वो क्रेडिट से ज्यादा फजीहत ले आए।

भारत ने तुरंत क्लियर कर दिया – “सीजफायर हमारी DGMO बातचीत का नतीजा था, अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं।”

सीजफायर की मिनटों में खुल गई पोल

समय घटना
9:00 AM पाक DGMO ने भारतीय समकक्ष को फोन किया
9:45 AM भारत ने LOC पर जवाबी कार्रवाई कर पाक के 5 एयरबेस तबाह किए
10:50 AM सेना और विदेश मंत्रालय ने ब्रीफिंग की
3:35 PM दूसरी बार पाक DGMO ने फोन किया, सीजफायर पर सहमति बनी
5:33 PM ट्रंप ने ट्विटर पर कहा – “सीजफायर मेरी मध्यस्थता से हुआ”
5:38 PM पाक डिप्टी PM इशाक डार का पोस्ट – “हम मान गए”
5:54 PM विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया – DGMO लेवल पर बात हुई
8:00 PM पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा – ड्रोन, फायरिंग, LOC घुसपैठ

ट्रंप के इस अघोषित ‘सीजफायर एक्सक्लूसिव’ का सवाल यह है –
क्या भारत ने ट्रंप को सीक्रेटली बताया था, या ट्रंप खुद ही ब्रेकिंग बनने को उतावले थे?

यह वही ट्रंप हैं जो यूक्रेन-रूस जंग, इजरायल-हमास संघर्ष और नाटो विवाद में खुद को चौधरी साबित करने की नाकाम कोशिशें कर चुके हैं। सीजफायर में भी उनकी भूमिका सिर्फ “अब्दुल्ला दीवाना” जैसी रही।

तीन घंटे का पाकिस्तान प्रेम: फिर वही चाल, वही अंदाज

इशाक डार का ट्वीट आया, फिर पाकिस्तानी सेना की गोलियां। ट्रंप की ट्वीट की आठ लाइनों की अहमियत भी तीन घंटों में LOC की धूल में मिल गई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी को आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी, और कहना पड़ा –

“पाकिस्तान संघर्षविराम का घोर उल्लंघन कर रहा है, भारत माकूल जवाब देगा।”

भारत का स्टैंड: ‘संदेश साफ है – आतंकी हरकत = युद्ध’

भारत ने अब साफ कर दिया है –कोई भी आतंकी हमला, सीधा युद्ध माना जाएगा। और इसी नीति के तहत भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी सैन्य ताकत भी दिखाई थी।

ट्रंप का ट्रेलर और पाक का असली चेहरा

  • ट्रंप का ट्वीट महज PR स्टंट निकला।

  • पाकिस्तान की फितरत एक बार फिर उजागर हुई।

  • भारत ने संयम और शक्ति दोनों का प्रदर्शन कर दिया।

अब यह बात लखनऊ की गलियों से लेकर संयुक्त राष्ट्र के गलियारों तक गूंज रही हैसीजफायर में भी भारत अब ‘श्रृंगार’ नहीं, ‘रण’ की भाषा बोलेगा।

लखनऊ में तैयार हुई ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट, भारत की सैन्य ताकत को मिलेगी नई धार

Related posts