
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान न केवल सीमा पर बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा युद्ध छेड़ चुका है। पाकिस्तानी नेता, न्यूज चैनल और यूट्यूबर्स एकजुट होकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने में जुटे हैं।
लेकिन भारत ने भी इस दुष्प्रचार पर कड़ा और सुनियोजित पलटवार किया है। भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स और यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है, जो हमले के बाद भ्रामक जानकारी और फेक नैरेटिव फैलाने में लगे थे।
PM मोदी-राजनाथ की सुरक्षा बैठक: पहलगाम हमले पर भारत सख्त रुख अपनाने को तैयार
कौन-कौन से चैनल हुए बैन?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन प्लेटफॉर्म्स की पहचान की जो भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और असत्य प्रचार कर रहे थे। इनमें कुछ प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और समाचार आउटलेट शामिल हैं। इनके वीडियो भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।
तेजस्वी का सम्राट पर तीखा हमला, बोले- “बीजेपी में हैं तो ताबड़तोड़ तेल मालिश कर रहे हैं”
पाक को मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ और कुपवाड़ा में फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया और किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया। भारतीय सेना उच्च सतर्कता पर है और एलओसी पर जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है।
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब न तो आतंकवाद सहा जाएगा और न ही सूचना युद्ध (Information Warfare) को नजरअंदाज किया जाएगा। पाकिस्तान की हर चाल का जवाब जमीनी और डिजिटल मोर्चे पर दिया जाएगा।