Aadhaar Linked IRCTC से अब मिनटों में Confirm टिकट!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

सालों से Tatkal टिकट बुकिंग एक तरह की ऑनलाइन लॉटरी बन चुकी थी। घड़ी में 10:00 बजते ही टिकट “फटाफट Out of Stock” और पीछे छूट जाता था आम यात्री। वजह? एजेंट + बोट + हाई-स्पीड टूल्स।

अब भारतीय रेलवे ने इस डिजिटल दलाल राज पर ब्रेक लगाने का फैसला कर लिया है।

Aadhaar Linked IRCTC: Why It Matters

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक अब Tatkal टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक हो, अकाउंट पूरी तरह Verified हो। मतलब साफ है — फर्जी IDs, एजेंटों के 50 अकाउंट और बोट सिस्टम अब बाहर!

क्या-क्या बदला? नए नियम एक नजर में

Aadhaar verification अनिवार्य, शुरुआती मिनटों में एजेंटों की एंट्री सीमित, Anti-bot तकनीक लागू। Faster & safer payment gateway , OTP verification से identity लॉक।

रेलवे का कहना है कि इससे पहले 2–3 मिनट अब आम यात्रियों के होंगे, न कि एजेंट माफिया के।

अब Tatkal बुकिंग में ये नहीं होगा “10:00:01 – Sorry, no seats available” बल्कि उम्मीद है कि “10:01 – Congrats! Your ticket is confirmed” यानी अब Tatkal टिकट Luck नहीं, Logic से मिलेगा।

रेलवे की सलाह: टिकट चाहिए तो ये कर लो

रेलवे ने साफ कहा है पहले से IRCTC-Aadhaar linking कर लें। Internet speed चेक रखें। Mobile नंबर active रखें (OTP आएगा) जो यात्री तैयारी से आएगा, वही Tatkal जीतेगा।

Tatkal टिकट बुकिंग अब सिर्फ तेज उंगलियों की नहीं, बल्कि सही पहचान की भी परीक्षा है। यह बदलाव साफ संकेत है कि रेलवे अब Common Passenger First नीति पर चल रही है।

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की मौत

Related posts

Leave a Comment