
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पीएसी (PAC) स्थापना दिवस 2025 के मौके पर कहा कि 78 वर्षों से पीएसी बल का इतिहास अनुशासन, शौर्य, त्याग और समर्पण का प्रतीक रहा है।
सीएम ने जवानों से अपील की कि “साहस, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, professional efficiency और कठिन प्रशिक्षण—यही आपकी पहचान होनी चाहिए।”
सरकार ने यह भी भरोसा दिलाया कि पीएसी जवानों के सम्मान, सुविधाओं और संसाधनों में लगातार वृद्धि होती रहेगी।
Law & Order = Confidence of UP
सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि यूपी में बढ़ा आत्मविश्वास कानून के राज का परिणाम है।
उन्होंने कहा— बेहतर सुरक्षा से ही सुशासन संभव है। सुशासन से ही निवेश सुरक्षित होता है। और सुरक्षित निवेश से युवाओं की आकांक्षाएं पूरी होती हैं।
“जहां कानून मजबूत होता है, वहां अपराध खुद बैकफुट पर चला जाता है।”
PAC का शौर्य: संसद से अयोध्या तक
सीएम योगी ने पीएसी के अदम्य साहस को याद करते हुए बताया कि— 13 दिसंबर 2001 संसद पर आतंकी हमले में 30वीं वाहिनी PAC ने आतंकियों को ढेर किया। जुलाई 2005, श्रीराम जन्मभूमि परिसर अयोध्या में आतंकी हमले के दौरान PAC-CRPF-UP Police की संयुक्त कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए।
उन्होंने कहा किPAC हर संवेदनशील मोर्चे पर Frontline Force की तरह तैनात रही है।
Modern PAC: Weapons, Training & Tech
सरकार ने— PAC की 46 कंपनियों को पुनर्जीवित किया। अत्याधुनिक हथियार—SLR, INSAS, Multi-Cell Launcher, Anti-Riot Gun, Tear Gas Gun उपलब्ध कराए। Training, capacity और technology को लगातार upgrade किया। आज PAC सिर्फ संख्या नहीं, capability का भी नाम है।

Recruitment & Promotion: Numbers That Matter
सीएम योगी ने बताया— 41,893 आरक्षी और 698 प्लाटून कमांडर की भर्ती। 8 वर्षों में UP Police में 2.19 लाख भर्तियां। 20% महिला आरक्षण, 44,000+ महिला पुलिसकर्मी। 184 निरीक्षक और 3,772 उपनिरीक्षक पद बढ़ाए गए। हजारों कर्मियों को विभागीय पदोन्नति
Message clear है “जो वर्दी पहनता है, उसका भविष्य भी सुरक्षित होना चाहिए।”
Welfare, Housing & Schools for Police Families
- 31 Police Modern Schools
- 13 Master Canteens + 103 Subsidiary Canteens
- PAC की 31 वाहिनियों में G+11 हाई-राइज बैरक
- पुलिस कल्याण योजनाओं के तहत आवास व मरम्मत कार्य तेज
Sports Power: From Khaki to Podium
- खेल बजट 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये
- International स्तर पर 14 Gold, 2 Silver, 3 Bronze
- National & All India Police Games में 275+ पदक
- 2% पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित
Women Power: 3 New Female PAC Battalions
पहली बार—
- लखनऊ (ऊदा देवी)
- गोरखपुर (झलकारी बाई)
- बदायूं (अवंती बाई)
तीन नई महिला PAC वाहिनियों का गठन। Mission Shakti 5.0 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को मजबूती।
CM योगी का संदेश साफ है— Strong Khaki + Strong Law = Strong Uttar Pradesh
PAC सिर्फ एक बल नहीं, यूपी के आत्मविश्वास की रीढ़ है।
Satna Hospital: ब्लड बैंक की लापरवाही से 4 मासूम HIV पॉजिटिव
