पीएम मोदी बोले—“आप बस काम करिए, यह मजदूर आपके पीछे खड़ा है”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

साल 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी से अपनी UP पॉलिटिकल इंजीनियरिंग मशीन चालू कर दी है। संसद में UP के NDA MPs के साथ हुई हाई-एनर्जी मीटिंग में पीएम मोदी ने साफ मैसेज दिया— “आप बस काम करिए… यह मजदूर आपके पीछे खड़ा है।”

मतलब, काम आप करेंगे… और वोट बैंक मूवमेंट की भारी जिम्मेदारी पीएम खुद ले रहे हैं।

जनता से जुड़े रहो—PM मोदी का MPs को सख्त लेकिन प्यारा आदेश

मीटिंग में प्रधानमंत्री ने MPs को कहा कि जनता से लगातार जुड़े रहें, उनके मुद्दों को फौरन सॉल्व करें और सरकारी योजनाओं की रीच 100% करें।

सोशल मीडिया पर ‘हैंडल’ मज़बूत करने का हुक्म

PM मोदी ने MPs को digital presence पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि काम खूब हो रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका शोर नहीं हो रहा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले— “वो चुनाव के टाइम चूना लगाकर फोटो खिंचाते थे… हम असली सड़के बनाते हैं।”

सटायर की हल्की सी खुराक के साथ मेसेज क्लियर—“काम भी करो, ऑनलाइन भी दिखाओ!”

युवाओं को जोड़ो—खेल करवाओ, ऊर्जा बढ़ाओ

युवाओं के लिए पीएम का स्पेशल निर्देश— अपने-अपने क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं करवाएं ताकि युवा जुड़ें और ग्राउंड लेवल सपोर्ट मजबूत हो।

UP में यंग वोटर बेस बड़ा है, तो मिशन 2027 का एक बड़ा ‘पावर प्ले’ यही है।

क्यों अहम थी ये मीटिंग?

क्योंकि पीएम मोदी लगातार राज्यों के NDA MPs से मीटिंग कर रहे हैं। UP जैसा मेगा-स्टेट तो हर चुनाव में किंगमेकर होता है। यह मीटिंग इस बात का संकेत है कि— UP Election 2027 की साइलेंट कैम्पेनिंग चालू हो चुकी है।

“Parliament में Vape Storm! ई-सिगरेट से सदन में धुआं-धुआं विवाद”

Related posts

Leave a Comment