
Goa के मशहूर लेकिन कुख्यात होते जा रहे नाइटक्लब ‘Birch by Romeo Lane’ की आग ने पूरे देश को हिला दिया था। 25 लोगों की मौत के बाद मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा फरार हो गए थे। लेकिन भाईसाहब, दुनिया गोल है… और कानून की पकड़ उससे भी तेज।
काफी भाग-दौड़ और इंटरपोल के ब्लू कॉर्नर नोटिस के बाद दोनों भाई Thailand में हिरासत में ले लिए गए हैं और अब उन्हें भारत लाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर कदम रखते ही हथकड़ी तैयार रखी जाएगी।
फरार प्लान: “Vacation नहीं, Investigation मिलने आ गए थे!”
लूथरा ब्रदर्स की कहानी एकदम फिल्मी है। दमकलकर्मी अभी आग बुझा ही रहे थे कि उधर से भाई लोग 7 दिसंबर को तड़के 1:17 AM पर Phuket की फ्लाइट पकड़ चुके थे। इधर आग, उधर भाग। कह रहे थे कि “business meeting” के लिए गए थे…
लेकिन रिकॉर्ड बता रहे हैं कि अचानक टिकट बुक किए गए और सीधे Thailand की हवा खाने निकल पड़े।
Thailand Hideout: “Hotel नहीं… Home Stay में छिप गए!”
इन लोगों ने होटल में रुकना avoid किया क्योंकि वहाँ biometrics, passport scan और ID verification होता।
होम स्टे सोचा — “न चेकिंग, न tracking, बस मस्ती और hiding।”
लेकिन Goa Police + MEA + Interpol का combo ऐसा था कि कोई भी कोना बच नहीं पाया। उन्हें वहीं ट्रैक कर लिया गया जहाँ सबसे ज्यादा पर्यटक रुकते हैं… और जहाँ अवैध गतिविधियां भी खूब होती हैं। कुल मिलाकर, perfect जगह “गायब होने” की — लेकिन किस्मत खराब थी।

न्यायालय की दलीलें vs. पुलिस की दलीलें
दिल्ली की अदालत में इन्होंने चार हफ्ते की अग्रिम जमानत मांगी। दावा—“Business meeting है, भाई!”
लेकिन पुलिस ने सटीक जवाब दिया— “आपकी फ्लाइट रिकॉर्ड ही सबूत है कि हादसे के घंटों में ही आप भाग गए थे।”
बस फिर क्या… अदालत ने interim bail देने से इनकार कर दिया।
Goa Police की बड़ी कार्रवाई
पहले से ही नाइटक्लब कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है:
- राजीव मोदक (Chief GM)
- विवेक सिंह (GM)
- राजीव सिंघानिया (Bar Manager)
- रियांशु ठाकुर (Gate Manager)
- भरत कोहली (Employee)
और अब मालिक भी गिरफ्त में — “Full House” पूरा हो गया।
