
हैदराबाद एयरपोर्ट अचानक किसी थ्रिलर फिल्म के सेट में बदल गया, जब एक धमकी भरा ईमेल ने पूरे एयरपोर्ट सिस्टम को हिला दिया. ईमेल में दावा किया गया कि तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स में बम लगाया गया है, और उन्हें उड़ा दिया जाएगा.
जैसे ही यह मेल कस्टमर सर्विस की इनबॉक्स में पहुंचा, एयरपोर्ट स्टाफ की नींद उड़ गई और यात्रियों की उड़ान।
कौन-सी फ्लाइट्स थीं निशाने पर?
ईमेल में जिन फ्लाइट्स को उड़ाने का दावा किया गया था, वे थीं—
Kannur → Hyderabad (6E 7178)
रात 10:50 PM पर इमरजेंसी में उतारी गई।
Frankfurt → Hyderabad (LH 752)
सवेरे 2:00 AM पर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग।
Heathrow → Hyderabad (BA 277)
सुबह 5:30 AM पर लैंड कराया गया।
तीनों फ्लाइट्स के यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और एयरक्राफ्ट्स का एक-एक कोना चेक किया गया। एयरपोर्ट पर अलर्ट माहौल और भनभनाते वॉकी-टॉकी — पूरे 7 घंटे एयरपोर्ट का सीन किसी ओटीटी क्राइम-थ्रिलर जैसा था।
क्या मिला जांच में?
सर्च टीमों ने घंटों तलाशी ली… सीट से लेकर कार्गो तक, कॉकपिट से लेकर व्हील बे तक।

नतीजा?
ज़ीरो धमाका, ज़ीरो एक्सप्लोसिव। केवल हाई-वोल्टेज ड्रामा!
जांच एजेंसियां अब पता लगा रही हैं कि यह मजाक था, साइबर हमला था या किसी की टेस्टिंग?
यात्रियों की हालत–
कुछ लोग घबराए हुए… कुछ लोग लाइफ़ में पहली बार “रियल ड्रामा” देखकर उत्साहित… और कुछ लोग बस यही पूछते रहे— “मेरा बैग तो मिल जाएगा ना?”
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन पुलिस, CISF, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। एयरपोर्ट पर अगले कुछ दिनों तक सिक्योरिटी टाइट रखने के आदेश दिए गए हैं।
यह क्यों बड़ी खबर है?
तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स, एक ही रात में, बम धमाके की सीधी धमकी और घंटों एयरपोर्ट बंद जैसा माहौल। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
“Mandhana ने पलट दी Mandap की कहानी” — शादी कैंसिल- क्रिकेट स्टार्ट
