गोवा नाइट क्लब ब्लास्ट: 25 की दर्दनाक मौत, कैसे बनी पार्टी वेन्यू ट्रैजेडी?

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

गोवा की वो नाइट जहाँ लोग EDM पर झूमने की उम्मीद लेकर आते हैं, वहाँ अचानक एक सिलेंडर ने अपना ‘solo performance’ दे दिया।
अर्पोरा गांव के चर्चित पार्टी वेन्यू “Birch by Romeo Lane” में देर रात हुए इस गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने देखते ही देखते पूरे नाइट क्लब को आग की लपटों में बदल दिया। हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। किचन स्टाफ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।

किचन में धमाका, कुछ मिनटों में पूरा क्लब आग की चपेट में

गवाहों के मुताबिक खाना बनाते समय अचानक तेज धमाका हुआ और आग फैलने में वक्त भी नहीं लगा। लोग तेजी से बाहर भागे और कुछ ही पलों में पूरा क्लब “पार्टी वेन्यू से प्रेशर कुकर वेन्यू” बन गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।

CM प्रमोद सावंत मौके पर, मैनेजमेंट से सवाल— ‘सेफ्टी स्टैंडर्ड्स थे या सिर्फ DJ स्टैंडर्ड्स?’

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मौके पर पहुंचकर टीमों से रिपोर्ट ली। उन्होंने साफ कहा कि अगर शुरुआती जांच में लापरवाही साबित होती है,
तो “कोई भी DJ, Chef या Owner— किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने भी सेफ्टी मेनटेन न होने के संकेत दिए।

PM Narendra Modi ने घोषित किया मुआवजा

प्रधानमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों को PM Relief Fund से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी X पोस्ट कर संवेदना व्यक्त की।

DGP की पुष्टि— 25 शव बरामद, 3 की मौत जलने से, बाकी की दम घुटने से

DGP आलोक कुमार ने बताया कि हादसा ठीक रात 12:04 बजे हुआ। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
25 शव बरामद कर उन्हें मोर्चरी भेज दिया गया है।

शुरुआती जांच— ‘सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा था’

जांच टीम ने संकेत दिए कि क्लब में संभावित लापरवाही थी—
● फायर एग्जिट ठीक नहीं
● किचन वेंटिलेशन कमजोर
● सेफ्टी अलार्म नॉन-फंक्शनल

कुल मिलाकर, पार्टी की लाइट्स तो सजाई गईं, पर सुरक्षा की लाइट्स शायद बुझी रहीं।

Dhanbad Gas Leak: सरकार बोली—“इलाका छोड़ो, बाकी हम देख लेंगे”

Related posts

Leave a Comment