
देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर पिछले 5 दिनों से वही सीन है, जैसे किसी के घर अचानक “बारात और बरसात” दोनों एक साथ आ जाएँ—हड़बड़ी, भगदड़ और चेहरे पर घबराहट।
IndiGo Flight Crisis 2025 ने काउंटर पर ऐसी लाइनें लगा दी हैं जैसे रेलवे स्टेशन पर त्योहार की भीड़ हो।
ट्रॉलियों से लदे यात्री फ्लाइट स्टेटस देखते-देखते हार चुके हैं—“Delayed”, “Cancelled”, “Further Updates Soon”… मतलब सब्र का इम्तिहान।
दूसरी एयरलाइंस का ‘Golden Chance’: टिकट दोगुना, तिगुना!
इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होते ही बाकी एयरलाइंस ने ऐसा “Golden Offer” निकाला कि लोगों की आंखें छलक उठीं—खुशी से नहीं, बिल देखकर।
- पटना → दिल्ली : ₹40,000
- पटना → मुंबई : ₹90,000
- दरभंगा → दिल्ली : ₹61,000
- पटना → बेंगलुरु : ₹70,000
लग रहा है जैसे किराया नहीं, “अचानक से मिली करोड़पति चाची की वसीयत का सपना” हो।
विदेशी भिक्षु भी परेशान — “शांति यात्रा” हुई तनाव यात्रा
बोधगया आए विदेशी भिक्षु शांति का संदेश देने आए थे… पर इंडिगो फ्लाइट रद्द हुई तो शांति उनके मन से उड़ान भरकर चली गई। कोई राजगीर फँसा है, कोई कोलकाता नहीं जा पा रहा—ध्यान लगाने आए थे, अब एयरपोर्ट पर ही धैर्य साधना कर रहे हैं।
केंद्र सरकार: “नज़र रख रहे हैं… जांच भी शुरू”
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा—
- जांच समिति बनेगी
- गलती किसकी, यह पता चलेगा
- यात्रियों को राहत दी जाएगी
राज्य से लेकर केंद्र तक सब कह रहे— “स्थिति सामान्य करेंगे।” पर यात्रियों का कहना— “कब?”
रेलवे का ‘हीरो एंट्री’: 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े
जहाँ एयरलाइंस ने किराए बढ़ाए… वहीं रेलवे ने सुपरहीरो एंट्री मारी— 37 ट्रेनों में 116 कोच बढ़ाकर भीड़ संभालने की कोशिश। सोशल मीडिया पर लोग यही लिख रहे—“Airlines fail… Railways prevail!”

एयरपोर्ट्स पर हालात: दिल्ली–हैदराबाद–पटना सबसे प्रभावित
दिल्ली: 106 फ्लाइट्स कैंसिल
हैदराबाद: 69 कैंसिल
पुणे: 42
पटना: 30
मुंबई: 109
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के ऐसे संकट ने पूरे एविएशन सेक्टर को तूफान मोड में डाल दिया है।
Political Heat: पूजा पाल पहुँचीं मौर्य के दरबार, पैर छूकर आशीर्वाद लिया
