BB19 में थप्पड़-धक्का का धमाका! मालती vs प्रणीत की लड़ाई वायरल

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले बस दो दिन दूर है—लेकिन घर के कंटेस्टेंट्स का BP अभी भी 200 पर 120 चल रहा है। Show खत्म होने की जगह ऐसा लग रहा है जैसे सब “जाते-जाते थोड़ा और कंटेंट दे दो” मोड में आ गए हों।

और फिर… वो हुआ जिसकी लोगों को उम्मीद भी थी और डर भी—मालती चाहर vs प्रणीत मोरे की मजाक-मजाक में हाथापाई!

मालती–प्रणीत का ‘मजाक से मारा-मारी’ वाला मोमेंट

नया प्रोमो सामने आया है और इंटरनेट पर ऐसे घूम रहा है जैसे खुद Bigg Boss ने रीपोस्ट कर दिया हो। किचन में पराठे बन रहे थे, माहौल शांत था, तभी GK ने प्रणीत से कहा—“पेंटिंग बना रहा है तू!

यह सुनकर माहौल मीठी कॉफी से कड़क चाय में बदल गया।

मालती ने तंज कसा—“मैं होती तो बोल देती, भैया आकर खुद कर लो!”

लेकिन प्रणीत भाई भी पीछे हटने वालों में नहीं—  “बोल जो बोलना है तुझे।”

बस फिर! मालती ने मजाक-मजाक में एक फ्रेंडली थप्पड़ जड़ दिया। प्रणीत ने भी सीरियसली एक धक्का दे दिया।

और जो मजाक था… वो बिग बॉस स्टाइल “Fight Alert” में बदल गया।

थप्पड़ से शुरू, गुस्से पर खत्म — मालती बोलीं: अब बात नहीं करूंगी

Promo में साफ दिख रहा है कि बात हल्की थी लेकिन इमोशन्स हेवी। जब प्रणीत ने हाथ उठाया, मालती ने गुस्से में कहा— “अब कभी बात नहीं करूंगी!

और सारा BB House अचानक 2007 के TV सास-बहू ड्रामा वाला बैकग्राउंड म्यूज़िक बन गया।

सवाल बड़ा है: ये लड़ाई असल थी या फिनाले का एडवांस पब्लिसिटी स्टंट?

सोशल मीडिया पर फैंस दो टीमों में बंट चुके हैं—

  • एक कह रही—“ये प्यार-व्यार का उल्टा असर है।”

  • दूसरी—“Bigg Boss के लिए कुछ भी करेगा… वाला मामला है!”

कौन सही है, ये फिनाले ही बताएगा।

अब फिनाले में क्या होगा?

जैसे-जैसे 48 घंटे बचे हैं… BB House एक्शन-पैक्ड मोड में चल रहा है। Drama ON, लड़ाई ON, और TRP तो हमेशा ही ON रहती है।

Hello UP Instagram Page को मिली बेपनाह मोहब्बत: फैमिली हुई गार्डन-गार्डन!

Related posts