Nifty ने छुआ नया All-Time High: Sensex भी 86,000 पार, Market में धूम

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन, ट्रेड एनालिस्ट

शेयर बाजार आज ऐसे दौड़ा जैसे किसी ने पीछे से टर्बो बूस्ट लगा दिया हो। Nifty ने 26,295 का मैजिकल नंबर छू लिया—ये इसका नया All-Time High है! वहीं BSE Sensex पहली बार 86,000 के पार पहुंच गया। निवेशकों का तो आज “Good Morning” ही All-Time High पर हुआ।

सुबह 10:19 बजे—

  1. Nifty50: 26,278 (+0.28%)
  2. Sensex: 85,903 (+0.34%)

मतलब साफ है—ऊपर के लेवल पर हल्की प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद मार्केट का मूड अभी भी बुलिश है

अब मार्केट का नया गेम प्लान

  • Immediate Resistance: 26,350 – 26,450
  • Strong Support: 26,200 – 26,150
  • PCR @ 0.68: थोड़ा call-heavy पर अब भी balanced
  • अगर Nifty 26,300+ पर लगातार बंद होता है → नए रिकॉर्ड की फिर पूरी तैयारी!

बैंक निफ्टी भी All-Time High!

Bank Nifty 59,804.65 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा।
इसका क्रेडिट ICICI Bank, HDFC Bank, Canara Bank, Axis Bank, IDFC First Bank को जाता है।

लगता है आज बैंकों ने मिलकर कहा— “चलो मार्केट को थोड़ा और खुश कर देते हैं!”

मार्केट में हरियाली क्यों छाई हुई है?

1. Global Markets Green

US, Asia—सब जगह मार्केट में रौनक।

2. Fed के Rate Cut की उम्मीद

दुनिया भर के निवेशक कह रहे— “Fed भाई, इस बार तो कट कर दो!”

3. Russia–Ukraine Peace Talks की उम्मीद

Geopolitical tensions कम → Risk-on mode ON।

4. Strong Q3 Demand + Capex Boom

Market Analysts कह रहे—“Data अच्छा है, sentiment अच्छा है, तो chart क्यों बुरा हो!”

5. RBI भी Rate Cut Mood में आ सकता है

Rate कम → Growth high → Market sky-high!

आज मार्केट ने साफ बता दिया है— Bull अभी भी Gym में है और मज़बूत होता जा रहा है। Bear को बस एक कोने में बैठकर ये सब देखना पड़ रहा है।

“ट्रंप का ‘पीस प्लान 2.0’—क्या सच में युद्ध OFF होने वाला है?”

Related posts

Leave a Comment