
NDA की नई बिहार सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग आज हुई और जैसे ही बैठक शुरू हुई, CM नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया— 1 से 6 दिसंबर तक बिहार विधानसभा का पहला सत्र चलेगा।
इसी दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, और नया Leader of Opposition चुना जाएगा।
यानी नई सरकार ने शुरुआत ही फुल लेजेंड मोड में की है।
रोजगार + टेक्नोलॉजी = नीतीश मॉडल 2025?
कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए, जिनका फोकस रोजगार और तकनीकी विकास पर है।
बिहार को Eastern India का “New Tech Hub” बनाने की तैयारी
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक हाई-पावर कमेटी बनेगी और 6 महीनों में ज़मीन पर काम शुरू होगा।
Global Workplace बनाने के लिए हाई-लेवल समिति
बिहार के टैलेंट को भी “Global Exposure” का मौका देना। यानी अब बिहार सिर्फ Litti-Chokha नहीं, Laptop-Cloud-Coding का भी हब बनने की कोशिश में।
AI भी आएगा—Artificial Intelligence के लिए Special Committee
सरकार ने AI-integration के लिए एक नई समिति बनाने का फैसला किया है। साफ है, नीतीश कुमार की नई टर्म में “Artificial Intelligence को भी प्रोपर इंटेलिजेंस” मिलेगा।

नई Townships—Patna समेत 11 शहरों में Big Urban Push
पटना सहित 9 प्रमंडल मुख्यालय, साथ ही सीतामढ़ी और सोनपुर में नई टाउनशिप विकसित की जाएंगी।
Urban Bihar = अब थोड़ा “Smart City + Real Estate Mode” में।
9 बंद मिलें + 16 अन्य = Total 25 मिलें फिर से चालू होंगी
इससे किसानों, उद्योग, और स्थानीय रोजगार को सीधा फायदा मिलेगा। यानी बिहार में “मीठा” ही मीठा होने वाला है—Literal and economic दोनों तरह से।
NDA की वापसी और Nitish का रिकॉर्ड 10वां कार्यकाल
2025 चुनाव में NDA गठबंधन की वापसी हुई है और नीतीश कुमार लगातार दूसरी बार CM बने हैं। यह उनका 10वां कार्यकाल है— और उन्होंने 26 मंत्रियों के साथ 20 नवंबर को शपथ ली थी। मंत्रियों को विभाग बाटे जा चुके हैं और 25 नवंबर से काम भी शुरू।
