“SIR का सियासी तूफ़ान—कांग्रेस बोली: दिल्ली में करेंगे ‘सच का महा-धमाका’!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जारी विवाद पर कांग्रेस ने अब सियासत का तापमान बढ़ाने का फैसला कर लिया है। पार्टी ने घोषणा की कि दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी—यानी राजधानी में होने वाला “सियासी सुपर शो” अब तय।

यह निर्णय मंगलवार को उस हाई-लेवल बैठक में लिया गया, जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कांग्रेस नेता मौजूद थे, जहां SIR का दूसरा चरण लागू किया जा रहा है।

खड़गे–राहुल की मौजूदगी, और रणनीति तय

नई दिल्ली के इंदिरा भवन में हुई बैठक की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की, और साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। मतलब—टॉप लेवल पर SIR को सीधी चुनौती देने का प्लान फाइनल!

कांग्रेस का आरोप—“लोगों के नाम टारगेट कर काटे जा रहे हैं”

कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर कहा कि रैली में “चुनाव आयोग के राजनीतिकरण का पर्दाफाश” किया जाएगा। पार्टी का दावा है कि SIR में लोगों के नाम चुन-चुनकर हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस का तंज— “जैसा बिहार में हुआ, वैसे ही बाकी राज्यों में भी होने वाला है। हम इसे पहले दिन से उठा रहे हैं।’’

5 करोड़ हस्ताक्षर—कांग्रेस ने कहा, जनता साथ है

कांग्रेस को भरोसा है कि देशव्यापी विरोध तेज़ हो सकता है। पार्टी का कहना है कि SIR के खिलाफ चलाए गए अभियान में पूरे 5 करोड़ हस्ताक्षर जमा हुए हैं—यानी “जनता ने भी कह दिया: ये रिव्यू नहीं, रिवर्स गियर है!”

अब सबकी नज़र दिल्ली के रामलीला मैदान पर

सियासी गर्मी बढ़ चुकी है। दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली का आसमान “SIR बनाम कांग्रेस” की सबसे बड़ी राजनीतिक भिड़ंत का गवाह बनने वाला है।

वीरांगना ऊदा देवी के शहादत दिवस पर राजनाथ- लिखने वालों ने History ही बदल दी

Related posts

Leave a Comment