
अरे लखनऊ वालों, ‘पहले आप’ बहुत हुआ, अब ‘पहले हम’ देखिए! नवाबों के शहर में अदा, अदब और नजाकत तो बहुत है, लेकिन इस बार ‘सिनेमा’ का तड़का लगने वाला है। जी हाँ, अपनी ‘पहले आप’ वाली tehzeeb को जरा सा पॉज दीजिए, क्योंकि AMREN Foundation ला रहा है Lucknow Short Film Festival (LSFF 2025). और डेट्स ऐसी हैं कि वीकेंड का प्लान सेट है – October 25 और 26! वेन्यू वही अपना अड्डा – Sangeet Natak Akademi.
तो इस बार सिर्फ टुंडे कबाब और बास्केट चाट पर ही चर्चा नहीं होगी, बल्कि चर्चा होगी शॉर्ट फिल्मों की। और जब चर्चा फिल्मों की हो, तो स्टार्स का होना तो बनता है!

जब ‘महारानी’ मिलेंगी ‘मिनिस्टर’ से: गेस्ट लिस्ट है जबरदस्त!
इस फेस्टिवल में सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि बड़ी हस्तियां भी ‘जलवा’ बिखेरने आ रही हैं। सोचिए, एक तरफ होंगी सियासत और कल्चर की दिग्गज, पूर्व कैबिनेट मंत्री Prof. Rita Bahuguna Joshi, तो दूसरी तरफ होंगे FTII के वाइस चांसलर Mr. Dhiraj Singh, जो सिनेमा का A-B-C-D समझाएंगे। लेकिन… असली लाइमलाइट तो कोई और ही लूटने वाला है।

असली गपशप: ‘Salma Maharani’ पर Huma Qureshi का जलवा
दिल थाम के बैठिए! Gangs of Wasseypur से लेकर Monica O My Darling तक, अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वालीं, खुद Huma Qureshi लखनऊ तशरीफ़ ला रही हैं!

लेकिन वो सिर्फ रिबन काटने नहीं आ रहीं। Huma Qureshi एक खास बातचीत (Engaging Conversation) का हिस्सा होंगी राइटर-डायरेक्टर Sunny Singh के साथ। टॉपिक है – “Salma Maharani“. अब ये सलमा कौन है और महारानी क्यों है, ये तो वहीं पता चलेगा। उम्मीद है इस बातचीत में बॉलीवुड के कुछ ‘शॉर्ट’ सीक्रेट्स भी ‘लॉन्ग’ हो जाएं!


सिर्फ बातें नहीं, 20 फिल्में भी हैं! (पूरा मिनी-इंडिया पैकेज)
कहीं आप सोचें कि सिर्फ स्टार्स को देखकर काम चल जाएगा… तो जी नहीं! AMREN Foundation ने पूरे देश से चुनकर 20 धांसू शॉर्ट फिल्में सेलेक्ट की हैं। और ये कोई ऐसी-वैसी फिल्में नहीं हैं।

आपको Tamil, Malayalam का ‘थ्रिल’, Bengali का ‘आर्ट’, Gujarati का ‘फ्लेवर’ और अपनी Hindi-English का ‘स्वैग’ सब एक ही छत के नीचे देखने को मिलेगा। मतलब, पूरा ‘मिनी इंडिया’ का कल्चरल डोज। अब देखते हैं लखनऊ का क्राउड साउथ की फिल्मों पर ज्यादा तालियां बजाता है या ‘वंस मोर’ सिर्फ हिंदी वालों को मिलता है!

तो भाई साहब, प्लान पक्का समझिए। October 25 और 26, Sangeet Natak Akademi. फिल्मों का ये फेस्टिवल मिस किया, तो समझो लखनऊ की ‘शाम’ अधूरी रह गई!
छठ पूजा: नहाय खाय से सूरज को अर्घ्य, जानिए पूरा शेड्यूल और शुभ मुहूर्त!

