
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से एक संवेदनशील पहल करते हुए पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए गेहूं बीज सहायता वाहन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सीएम ने कहा, “उत्सव का असली आनंद तभी है, जब हम किसी पीड़ित को जोड़कर उसकी मदद करें।“
उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल के तहत ढाई हजार बोरे यानी 1000 क्विंटल बीबी-327 गेहूं बीज पंजाब भेजा गया है, जो निशुल्क वितरित किया जाएगा।
बीबी-327: कमाल का बीज, 80 क्विंटल तक उपज
मुख्यमंत्री ने बताया कि भेजा गया बीज ‘बीबी-327’ प्रजाति का है, जिसे करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है।
- रोग-प्रतिरोधक
- पोषणयुक्त
- केवल 155 दिनों में तैयार
- 80 क्विंटल/हेक्टेयर तक उत्पादन क्षमता
यह बीज न केवल संकट से जूझ रहे पंजाब के किसानों के लिए सहायक सिद्ध होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की दक्षता का भी परिचायक है।
सीएम योगी बोले: “किसानों को आत्मनिर्भर बनाएंगे”
सीएम योगी ने दो टूक कहा कि “डबल इंजन की सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है – राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण में पूरी ताकत के साथ।“
उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर गुणवत्तायुक्त बीज मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है, जिससे उत्पादन बढ़े और लागत घटे।
उत्तर प्रदेश बीज निगम की जबरदस्त वापसी
सीएम योगी ने बताया कि एक समय पर दिवालिया हो चुकी संस्था, आज ₹148 करोड़ के लाभ पर संचालित हो रही है। एक साल में ₹37 करोड़ का शुद्ध मुनाफा। किसानों की आत्मनिर्भरता में योगदान।
जल्द आएंगे 6 सीड पार्क, एक लखनऊ में
योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि लखनऊ में चौधरी चरण सिंह की स्मृति में सीड पार्क स्थापित होगा। इसके अलावा 5 अन्य जिलों में भी सीड पार्क जल्द तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समय पर बीज, सस्ती लागत, और बेहतर क्वालिटी – यही कृषि क्रांति की कुंजी है।
पंजाब की विरासत को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने पंजाब की ऐतिहासिक भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि “भारत की कृषि आत्मनिर्भरता में पंजाब का योगदान अमूल्य है।“

उन्होंने गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जीवन सेवा और त्याग की प्रेरणा है।
जब सीमाएं नहीं, मानवता जुड़ती है
इस संवेदनशील और दूरदर्शी पहल के पीछे सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनशील सोच और राष्ट्रीय एकता की भावना है।
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के कृषि मंत्री द्वारा बाढ़ के कारण बीज की कमी की बात कहने पर सीएम योगी ने तत्काल यह निर्णय लिया, जो राज्य के बाहर सहयोग की एक मिसाल बन गया।
दीपावली और सेवा का संयोग
दीपों का यह पर्व सिर्फ प्रकाश का नहीं, संवेदनाओं और सहयोग का उत्सव है।
सीएम योगी ने कहा, “पंजाब के अन्नदाताओं के चेहरों पर मुस्कान लाना ही इस दिवाली का सबसे बड़ा उपहार है।“
कार्यक्रम में शामिल रहे कई वरिष्ठ अधिकारी
इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, निगम उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, कृषि प्रमुख सचिव रविंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।41
ये केवल बीज नहीं, भरोसे की बुआई है
उत्तर प्रदेश द्वारा पंजाब को भेजा गया यह गेहूं बीज केवल एक सहायता पैकेज नहीं, बल्कि संवेदनशील प्रशासन, मानवीय सहयोग और राष्ट्रीय एकता की बीज बुआई है।
युद्ध में बम फूटे तो नो टेंशन, दिवाली में पटाखे – OMG पॉल्यूशन
