यूपीपीएससी पीसीएस प्री आंसर की आ गई, तैयार हो जाओ जवाब मिलाने!

Prabhash Bahadur civil services mentor
Prabhash Bahadur Civil Services Mentor

12 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रीलिम परीक्षा आयोजित की, जिसमें इस बार छह लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए। अब परीक्षा खत्म होते ही आयोग ने प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है ताकि अभ्यर्थी अपना जवाब मिलान कर सकें।

यूपीपीएससी पीसीएस प्री आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

बस कुछ सिंपल स्टेप्स में:

  1. सबसे पहले जाएं uppsc.up.nic.in
  2. होमपेज पर “Answer Key 2025” का एक्टिव लिंक खोजें और क्लिक करें
  3. आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की ओपन हो जाएगी
  4. इसे डाउनलोड करें और अपने जवाबों से तुलना करें

आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख: 25 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक!

अभ्यर्थी जो आंसर की में किसी प्रश्न का जवाब सही नहीं समझते, वे 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक अपनी आपत्तियां यूपीपीएससी की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद कोई भी आपत्ति मान्य नहीं मानी जाएगी।

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 रिजल्ट कब आएगा?

प्रीलिम परीक्षा के प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के निपटारे के बाद आयोग फाइनल आंसर की जारी करेगा। उसके बाद प्रीलिम परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक परिणाम आ सकता है।

मुख्य परीक्षा की राह आसान या मुश्किल?

प्रीलिम परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेंगे। कुल 210 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसलिए इस बार मुकाबला भी जबरदस्त होगा।
यूपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए अब तैयारी का दूसरा चरण शुरू!

आखिर, क्या तैयारी पूरी हो गई?

तो अब जब प्रोविजनल आंसर की आपके सामने है, तो आराम से जवाब मिलाइए, गलतियां नोट करिए, और आपत्तियां फाइल करिए। यूपीपीएससी की वेबसाइट की गहरी खाक छानिए — क्योंकि ये प्रोसेस है ‘अगला कदम जीत की तरफ’

नक्सलियों का बाय-बाय मोमेंट: “अब जंगल नहीं, जॉब चाहिए”

Related posts

Leave a Comment